India vs Sri Lanka 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का दूसरा मुकाबला कल यानी 20 जुलाई को भारतीय समय के अनुसार दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा. शिखर धवन की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहले वनडे में सात विकेट से जीत दर्ज की थी. ऐसे में अब भारतीय टीम दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज़ अपने नाम करना चाहेगी. वहीं दसुन शनाका की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम दूसरे वनडे में जीत दर्ज कर सीरीज़ में बने रहने की कोशिश करेगी. 


क्या संजू सैमसन को मिलेगा मौकाट


रविवार, 18 जुलाई को खेले गए पहले वनडे से ठीक पहले विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन चोटिल हो गए थे. ऐसे में उनकी जगह इशान किशन को डेब्यू करने का मौका मिला था. किशन ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. ऐसे में अगर अब सैमसन फिट भी हो जाते हैं, तब भी किशन ही दूसरे वनडे में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. 


बिना किसी बदलाव के उतरेगी टीम इंडिया 


भारत की इस जीत में गेंदबाजों के साथ साथ सभी बल्लेबाज़ों का भी अहम रोल रहा था. ओपनर पृथ्वी शॉ ने सिर्फ 24 गेंदो में 43 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. वहीं कप्तान शिखर धवन 86 रन बनाकर नाबाद रहे थे. इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए इशान किशन ने 59 और चार नंबर पर आए मनीष पांडे ने 26 रन बनाए थे. वहीं अंत में सूर्यकुमार यादव 20 गेंदो में 31 रन बनाकर नाबाद रहे थे. 


एक बार फिर साथ दिखेगी कुलचा की जोड़ी 


पहले वनडे में कुलचा यानी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट चटकाए थे. ऐसे में ये दोनों दूसरे वनडे में भी एक्शन में दिखेंगे. साथ ही क्रुणाल पांड्या ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की थी. तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी एक बार फिर उप कप्तान भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर के कंधो पर रहेगी. 


भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, इशान किशन (विकेटकीपर), मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल.