जुलाई में होने वाले श्रीलंका दौरे को लेकर टीम इंडिया को बड़ी राहत मिली है. बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई थी कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ श्रीलंका दौरे पर इंडियन क्रिकेट टीम के हेड कोच बन सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल द्रविड़ श्रीलंका दौरे के लिए मुख्य कोच की भूमिका निभाने को तैयार हो गए हैं.
दरअसल, जिस वक्त टीम इंडिया को श्रीलंका का दौरा करना है उस वक्त टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री टेस्ट टीम में चुने गए खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड में होंगे. बीसीसीआई ने अलग टीम भेजकर श्रीलंका में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने का फैसला किया है.
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के साथ कोच की भूमिका के लिए जुड़ने वाले हैं. 2014 में इंग्लैंड दौरे पर भी बतौर बल्लेबाजी सलाहकार राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के साथ काम कर चुके हैं.
कोचिंग में नाम कमा चुके हैं राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ हैं. लेकिन पिछले कई सालों से ही द्रविड़ की कोचिंग चर्चा का विषय बनी हुई है. राहुल द्रविड़ 2015 से 2019 तक इंडिया अंडर-19 और इंडिया ए के कोच रहे हैं. राहुल द्रविड़ की कोचिंग में ही इंडिया की अंडर 19 टीम 2018 का खिताब जीतने में कामयाब रही थी.
इसके अलावा टीम इंडिया में जगह पक्की कर चुके शुभमन गिल, ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ी अपनी सफलता का श्रेय राहुल द्रविड़ को ही देते हैं. इन सभी खिलाड़ियों ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग में अंडर 19 टीम के लिए क्रिकेट खेली है.
बता दें कि टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा 13 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. 13 जुलाई को दोनों टीमों के बीच पहला वनडे खेला जाएगा. दूसरा वनडे 16 और तीसरा वनडे 19 जुलाई को होगा. इसके बाद 22 जुलाई को पहला टी20 मैच खेला जाएगा. भारत के श्रीलंका दौरे का अंत 27 जुलाई को खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच से होगा.
IPL में शामिल रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए भारी कीमत चुका रहा है BCCI