(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs WI: वेस्टइंडीज में 3 वनडे और 5 टी20 खेलेगी टीम इंडिया, जानें मैच टाइमिंग्स, स्क्वॉड और पूरा शेड्यूल
India vs West Indies 2022: भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा 22 जुलाई से शुरू होगा. जानिए भारत के वेस्टइंडीज दौरे का पूरा शेड्यूल, मैच टाइमिंग्स और दोनों टीमें के स्क्वॉड.
India vs West Indies 2022 Schedule and complete fixtures: इंग्लैंड को टी20 और वनडे सीरीज में मात देने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा 22 जुलाई से शुरू होगा. जानिए भारत के वेस्टइंडीज दौरे का पूरा शेड्यूल, मैच टाइमिंग्स और दोनों टीमें के स्क्वॉड.
22 जुलाई से शुरू होगी वनडे सीरीज, शाम 7 बजे से शुरू होंगे मुकाबले
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 22 जुलाई से होगी. इसके बाद 24 जुलाई को दूसरा वनडे और 27 जुलाई को तीसरा वनडे खेला जाएगा. वनडे सीरीज के सभी मैच भारतीय समय के अनुसार शाम सात बजे से शुरू होंगे. वहीं सभी मैच त्रिनिदाद में खेले जाएंगे.
29 जुलाई को खेला जाएगा पहला टी20, इतने बजे रात में शुरू होगा मैच
गौरतलब है कि पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 29 जुलाई से होगी. पहला टी20 त्रिनिदाद में, दूसरा और तीसरा टी20 सेंट किट्स में और अंतिम दो टी20 फ्लोरिडा में खेले जाएंगे. टी20 सीरीज के सभी मैच भारतीय समय के अनुसार रात आठ बजे से खेले जाएंगे.
वनडे सीरीज में शिखर धवन होंगे कप्तान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शिखर धवन टीम इंडिया के कप्तान होंगे. रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
टी20 में रोहित शर्मा हैं कप्तान
टी20 सीरीज में रोहित शर्मा ही भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे. अच्छी बात यह है कि टी20 सीरीज में केएल राहुल की भी वापसी हुई है. इसके अलावा टी20 टीम में हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा भी होंगे. हालांकि, विराट कोहली वनडे के साथ साथ टी20 सीरीज में भी नहीं दिखेंगे.
वनडे सीरीज का शेड्यूल-
पहला वनडे- 22 जुलाई (त्रिनिदाद)
दूसरा वनडे- 24 जुलाई (त्रिनिदाद)
तीसरा वनडे- 27 जुलाई (त्रिनिदाद)
टी20 सीरीज का शेड्यूल-
पहला टी20- 29 जुलाई (त्रिनिदाद)
दूसरा टी20- 01 अगस्त (सेंट किट्स)
तीसरा टी20- 02 अगस्त (सेंट किट्स)
चौथा टी20- 06 अगस्त लॉडरहिल, फ्लोरिडा
पांचवां टी20- 07 अगस्त लॉडरहिल, फ्लोरिडा.
3 वनडे के लिए भारत की टीम: शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल , अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.
5 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव , भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह.