India Tour Of West Indies 2022 Schedule: इंग्लैंड को टी20 और वनडे सीरीज में धूल चटाने के बाद अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज से भिड़ेगी. जल्द ही टीम इंडिया कैरेबियाई दौरे पर रवाना होगी. वेस्टइंडीज में भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. 


शिखर धवन होंगे कप्तान


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शिखर धवन टीम इंडिया के कप्तान होंगे. रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. 


टी20 में रोहित शर्मा हैं कप्तान


टी20 सीरीज में रोहित शर्मा ही भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे. अच्छी बात यह है कि टी20 सीरीज में केएल राहुल की भी वापसी हुई है. इसके अलावा टी20 टीम में हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा भी होंगे. हालांकि, विराट कोहली वनडे के साथ साथ टी20 सीरीज में भी नहीं दिखेंगे. 


वनडे सीरीज का शेड्यूल


पहला वनडे- 22 जुलाई (त्रिनिदाद)


दूसरा वनडे- 24 जुलाई (त्रिनिदाद)


तीसरा वनडे- 27 जुलाई (त्रिनिदाद)


टी20 सीरीज का शेड्यूल


पहला टी20- 29 जुलाई (त्रिनिदाद)


दूसरा टी20- 01 अगस्त (सेंट किट्स)


तीसरा टी20- 02 अगस्त (सेंट किट्स)


चौथा टी20- 06 अगस्त लॉडरहिल, फ्लोरिडा


पांचवां टी20- 07 अगस्त लॉडरहिल, फ्लोरिडा.


3 वनडे के लिए भारत की टीम: शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल , अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.


5 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव , भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह.


यह भी पढ़ें-


ICC ODI Team Ranking: वनडे सीरीज जीतने से टीम इंडिया को हुआ फायदा, जानिए क्या है इंग्लैंड का हाल


West Indies का सूपड़ा साफ करने के बाद Bangladesh के कप्तान का बड़ा बयान, बोले- हम विश्व कप...