भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होने वाली है. इस दौरान टीम दो टेस्ट मैच, 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगी. इस सीरीज की शुरूआत 3 अगस्त 2019 से होने वाली है. पहले दोनों टेस्ट की अगर बात करें तो इससे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की भी शुरूआत होगी. वहीं दोनों देशों के बीच पहले दो टी20 मैच अमेरिका के फ्लोरिडा के सेंट्रल रीजनल पार्क में खेले जाएंगे.
पूरी सूची
टी20 सीरीज
पहला टी20- 3 अगस्त- रात 8 बजे से- फ्लोरिडा
दूसरा टी20- 4 अगस्त- रात 8 बजे से- फ्लोरिडा
तीसरा टी20- 6 अगस्त से- रात 8 बजे- गयाना
तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीमः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, कुणाल पांड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी.
वनडे सीरीज
पहला वनडे- 8 अगस्त- रात के 7 बजे से- गयाना
दूसरा वनडे 11 अगस्त- रात 7 बजे से- पोर्ट ऑफ स्पेन
तीसरा वनडे- रात 7 बजे से- क्विन्स पार्क पोर्ट ऑफ स्पेन
तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीमः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी.
टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट- 22-26 अगस्त- एंटीगुआ
दूसरा टेस्ट- 30 से 3 सितंबर- किंग्स्टन
दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीमः विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.
कहा देखें मैच
भारतीय यूजर्स सोनी सिक्स, सोनी टेन 1, सोनी टेन 3. सोनी लिव एप पर देख सकते हैं.
वहीं टी20 और वनडे मैच डीडी स्पोर्ट्स और डीडी नेशनल पर देख सकते हैं.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भारत vs वेस्टइंडीज: कब और कहां देखें मैच, पूरी टीम, टेलीकास्ट सारी जानकारी यहां
ABP News Bureau
Updated at:
25 Jul 2019 10:26 PM (IST)
भारतीय टीम 3 अगस्त से वेस्टइंडीज दौरे की शुरूआत करने वाली है. इस दौरान टीम 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगी. दोनों देशों के बीच दो टी20 मैच का आयोजन अमेरिका में फ्लोरिडा में किया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -