(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs WI 1st Test: डोमिनिका टेस्ट का दूसरा दिन रहा भारत के नाम, रोहित-यशस्वी ने खेली शानदार शतकीय पारी
IND vs WI: दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 312 रन था. यशस्वी 143 और विराट कोहली 36 रन बनाकर नाबाद थे.
LIVE
Background
IND vs WI, Dominica Test: आज भारत-वेस्टइंडीज डोमिनिका टेस्ट के दूसरे दिन का खेल होना है. पहले दिन भारतीय गेंदबाजों के बाद दोनों ओपनर ने अच्छा खेल दिखाया. इस तरह टीम इंडिया की मैच पर पकड़ मजबूत हो चुकी है. बहरहाल, भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के लेटेस्ट अपडेट और लाइ ब्लॉग के लिए एबीपी लाइव पर बने रहिए.. यहां आपको डोमिनिका टेस्ट से जुड़ी हर खबर और पल-पल की अपडेट मिलेगी.
डोमिनिका टेस्ट के पहले दिन क्या-क्या हुआ?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच डोमिनिका में खेला जा रहा है. इस मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन कैरेबियन बल्लेबाजों ने निराश किया. वेस्टइंडीज की पहली पारी महज 150 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए रवि अश्विन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. रवि अश्विन ने 60 रन देकर 5 कैरेबियन बल्लेबाजों को पवैलियन का रास्ता दिखाया. इसके अलावा रवीन्द्र जडेजा ने 3 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया.
क्या दूसरे दिन वापसी कर पाएगी कैरेबियन टीम?
वेस्टइंडीज के 150 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को अच्छी शुरूआत मिली. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल 80 रन जोड़ चुके हैं. वहीं, वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को पहली कामयाबी का इंतजार है. इस वक्त कप्तान रोहित शर्मा 65 गेंदों पर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि यशस्वी जयसवाल 73 गेंदों पर 40 रन बनाकर क्रीज पर हैं. फिलहाल, भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज से 70 रन पीछे है. बहरहाल, वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की नजर जल्द से जल्द विकेट निकालने की होगी.
डोमिनिका टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और मोहम्मद सिराज
डोमिनिका टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन-
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टेजनारायण चंद्रपॉल, रेमन रीफ़र, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन
IND vs WI: डोमिनिका टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म, भारतीय टीम की पकड़ हुई बेहद मजबूत
भारतीय टीम ने डोमिनिका टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर अपनी पकड़ को काफी मजबूत कर लिया है. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 312 रन बना लिए हैं. पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया के पास अब 162 रनों की बढ़त है. यशस्वी जायसवाल 143 और विराट कोहली 36 रन बनाकर नाबाद थे. वेस्टइंडीज की तरफ से दूसरे दिन अथनाजे और वारिकन ने 1-1 विकेट हासिल किया.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
IND vs WI Live Score: 107 ओवरों के बाद भारत का स्कोर पहुंचा 296 रन
भारतीय टीम ने डोमिनिका टेस्ट में 107 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 296 रन बना लिए हैं. यशस्वी 139 और कोहली 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के पास अब 146 रनों की बढ़त है.
IND vs WI Live Score: 102 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 286 रन
डोमिनिका टेस्ट में भारतीय टीम ने 102 ओवरों का खेल खत्म होने पर 2 विकेट के नुकसान पर 286 रन बना लिए हैं. यशस्वी 133 और विराट कोहली 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के पास अब पहली पारी के आधार पर 136 रनों की बढ़त है.
IND vs WI Live Score: 95 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 273 रन
भारतीय टीम ने 95 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 273 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल 130 और विराट कोहली 11 रन बनाकर बल्लेबाजी कक रहे हैं. भारत के पास अब बढ़त 123 रनों की हो गई है.
IND vs WI Live Score: 90 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 269 रन
90 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 269 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल 128 और विराट कोहली 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम की बढ़त पहली पारी के आधार पर 119 रन हो गई है.