IND vs WI 1st Test: डोमिनिका टेस्ट का दूसरा दिन रहा भारत के नाम, रोहित-यशस्वी ने खेली शानदार शतकीय पारी
IND vs WI: दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 312 रन था. यशस्वी 143 और विराट कोहली 36 रन बनाकर नाबाद थे.
भारतीय टीम ने डोमिनिका टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर अपनी पकड़ को काफी मजबूत कर लिया है. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 312 रन बना लिए हैं. पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया के पास अब 162 रनों की बढ़त है. यशस्वी जायसवाल 143 और विराट कोहली 36 रन बनाकर नाबाद थे. वेस्टइंडीज की तरफ से दूसरे दिन अथनाजे और वारिकन ने 1-1 विकेट हासिल किया.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
भारतीय टीम ने डोमिनिका टेस्ट में 107 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 296 रन बना लिए हैं. यशस्वी 139 और कोहली 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के पास अब 146 रनों की बढ़त है.
डोमिनिका टेस्ट में भारतीय टीम ने 102 ओवरों का खेल खत्म होने पर 2 विकेट के नुकसान पर 286 रन बना लिए हैं. यशस्वी 133 और विराट कोहली 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के पास अब पहली पारी के आधार पर 136 रनों की बढ़त है.
भारतीय टीम ने 95 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 273 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल 130 और विराट कोहली 11 रन बनाकर बल्लेबाजी कक रहे हैं. भारत के पास अब बढ़त 123 रनों की हो गई है.
90 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 269 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल 128 और विराट कोहली 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम की बढ़त पहली पारी के आधार पर 119 रन हो गई है.
भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 82 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 250 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया के पास अब पहली पारी के आधार पर बढ़त 100 रन हो गई है. यशस्वी 120 और विराट कोहली 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
डोमिनिका टेस्ट के दूसरे दिन के दूसरे सत्र का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 245 रन था. यशस्वी जायसवाल 116 और विराट कोहली 4 रन बनाकर नाबाद थे. भारत के पास अब पहली पारी के आधार पर 95 रनों की बढ़त है.
डोमिनिका टेस्ट में भारतीय टीम को 240 के स्कोर पर दूसरा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा है जो 6 रन बनाकर जोमेल वॉरिकन का शिकार बने हैं. अब यशस्वी जायसवाल का साथ देने मैदान पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए उतरे हैं.
भारतीय टीम को डोमिनिका टेस्ट में पहली पारी में पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में 229 के स्कोर पर लगा है. अपना 10वां टेस्ट शतक पूरा करने के ठीक बाद रोहित 103 रन बनाकर अथनाजे का शिकार बने. भारत के पास अब पहली पारी के आधार पर 79 रनों की बढ़त है.
डोमिनिका टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपना 10वां टेस्ट शतक पूरा किया है. यह उनके करियर का दूसरा टेस्ट शतक है जो विदेशी दौरे पर आया है. भारतीय टीम का स्कोर 229 रन है.
डोमिनिका टेस्ट में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 75 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 225 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 99 और यशस्वी जायसवाल 110 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के पास अब 75 रनों की बढ़त है.
डोमिनिका टेस्ट में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर रहे ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपना पहला टेस्ट शतक पूरा कर लिया है. भारतीय टीम का स्कोर 70 ओवरों में 209 रन हो गया है. टीम इंडिया के पास अब 59 रनों की बढ़त है.
भारतीय टीम ने डोमिनिका टेस्ट में अपनी पहली पारी में 68 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 199 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल 98 और कप्तान रोहित शर्मा 85 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के पास अब पहली पारी के आधार पर 49 रनों की बढ़त है.
भारतीय टीम ने 63 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 169 रन बना लिए हैं. अब भारत के पास पहली पारी के आधार पर 19 रनों की बढ़त है. रोहित 75 और यशस्वी 78 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पहले टेस्ट के दूसरे दिन लंच के बाद खेल शुरू होने के साथ भारतीय टीम ने 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. 58 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 151 रन. यशस्वी 67 और कप्तान रोहित 68 रन बनाकर खेल रहे है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे दिन के पहले सत्र का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 146 रन बना लिए थे. कप्तान रोहित शर्मा 68 और यशस्वी जायसवाल 62 रन बनाकर नाबाद थे. भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज के पहली पारी के स्कोर से सिर्फ 4 रन पीछे है.
भारतीय टीम ने 49 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद अपनी पारी में बिना किसी नुकसान के 137 रन बना लिए हैं. अब टीम वेस्टइंडीज के पहली पारी के स्कोर से सिर्फ 13 रन पीछे है. रोहित शर्मा 63 और यशस्वी जायसवाल 58 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम ने डोमिनिका टेस्ट में अपनी पहली पारी में 43 ओवरों का खेल खत्म होने पर 123 रन बिना किसी नुकसान के बना लिए हैं. कप्तान रोहित 52 और यशस्वी जायसवाल 57 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
डोमिनिका टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का 15वां अर्धशतक पूरा कर लिया है. 38 ओवरों के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 118 रन पहुंचा. रोहित 50 और यशस्वी 55 रन बनाकर खेल रहे हैं.
यशस्वी जायसवाल ने अपने डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक पूरा किया. रोहित और यशस्वी के बीच पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी भी हो गई है. भारतीय टीम ने 33 ओवरों का खेल खत्म होने पर बिना किसी नुकसान के बनाए 104 रन. यशस्वी 52 और रोहित 38 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम ने डोमिनिका टेस्ट में अपनी पहली पारी में 27 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 89 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा 34 और यशस्वी जायसवाल 41 रन बना चुके हैं.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन का शुरू हो गया है. पहले दिन के खेल में वेस्टइंडीज 150 रन बनाकर सिमट गई थी. वहीं भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 80 रन बना लिए थे. कप्तान रोहित शर्मा 30 और यशस्वी जायसवाल 40 रन बनाकर नाबाद थे.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के दूसरे दिन का हाल बताएंगे. मैच से जुड़ी हुई हर एक अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.
बैकग्राउंड
IND vs WI, Dominica Test: आज भारत-वेस्टइंडीज डोमिनिका टेस्ट के दूसरे दिन का खेल होना है. पहले दिन भारतीय गेंदबाजों के बाद दोनों ओपनर ने अच्छा खेल दिखाया. इस तरह टीम इंडिया की मैच पर पकड़ मजबूत हो चुकी है. बहरहाल, भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के लेटेस्ट अपडेट और लाइ ब्लॉग के लिए एबीपी लाइव पर बने रहिए.. यहां आपको डोमिनिका टेस्ट से जुड़ी हर खबर और पल-पल की अपडेट मिलेगी.
डोमिनिका टेस्ट के पहले दिन क्या-क्या हुआ?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच डोमिनिका में खेला जा रहा है. इस मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन कैरेबियन बल्लेबाजों ने निराश किया. वेस्टइंडीज की पहली पारी महज 150 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए रवि अश्विन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. रवि अश्विन ने 60 रन देकर 5 कैरेबियन बल्लेबाजों को पवैलियन का रास्ता दिखाया. इसके अलावा रवीन्द्र जडेजा ने 3 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया.
क्या दूसरे दिन वापसी कर पाएगी कैरेबियन टीम?
वेस्टइंडीज के 150 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को अच्छी शुरूआत मिली. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल 80 रन जोड़ चुके हैं. वहीं, वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को पहली कामयाबी का इंतजार है. इस वक्त कप्तान रोहित शर्मा 65 गेंदों पर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि यशस्वी जयसवाल 73 गेंदों पर 40 रन बनाकर क्रीज पर हैं. फिलहाल, भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज से 70 रन पीछे है. बहरहाल, वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की नजर जल्द से जल्द विकेट निकालने की होगी.
डोमिनिका टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और मोहम्मद सिराज
डोमिनिका टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन-
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टेजनारायण चंद्रपॉल, रेमन रीफ़र, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -