India vs Zimbabwe: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर है, इसके बाद वह वेस्टइंडीज का दौरा करेगी. विंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया को जिम्बाब्वे (India vs Zimbabwe) जाना है. यहां दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी. इंग्लैंड दौरे के दौरान ही भारत की बी टीम में आयरलैंड के खिलाफ 2 टी20 मैचों की सीरीज खेली थी. जिम्बाब्वे दौरे पर भी भारत की बी टीम जा सकती है. इस सीरीज में टी20 विश्वकप (T20 World Cup 2022) से पहले रिजर्व खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जांच की जा सकती है. 


बुरे दौर से गुजर रहे विराट
भारतीय टीम लगातार टी20 सीरीज खेल रही है, जिससे टी20 विश्वकप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जा सके. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में वापसी हो रही है. विराट इन दिनों सभी फॉर्मेट में बुरे दौर से गुजर रहे हैं. अगले महीने श्रीलंका में होने वाले एशिया कप के लिए कोहली की टीम में जगह फिलहाल सवालों के घेरे में है. सिलेक्टर्स की नजर दो टी20 मुकाबलों में कोहली के प्रदर्शन पर रहने वाली है और उसके बाद मेगा टूर्नामेंट के लिए टीम को अंतिम रूप दिया जाएगा.


राहुल-चाहर को मिल सकती जगह
भारतीय टीम (India) के उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने हाल ही में जर्मनी में सर्जरी कराई थी. अब वह भारत में हैं और फिटनेस पर काम कर रहे हैं. चोट के कारण वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज से बाहर हो गए थे. राहुल अगर एशिया कप (Asia Cup) तक फिट हो जाते हैं तो उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है. दीपक चाहर (Deepak Chahar) को भी इस सीरीज में जगह मिल सकती है.


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG: एजबेस्टन में खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल


Ranveer Singh की '83' को सेलिब्रेट करेगा इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबर्न, Kapil Dev होंगे स्पेशल गेस्ट