U19 World Cup: Team India पर कोरोना का कहर, कप्तान समेत 6 खिलाड़ी हुए संक्रमित
India U-19 Covid Scare: वेस्टइंडीज में अंडर-19 विश्व कप खेलने पहुंची टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. कप्तान यश ढुल समेत टीम के 6 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित मिले हैं.
India U-19 Covid Scare: भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान यश धुल, उप कप्तान शेख रशीद और टीम के चार साथी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके कारण उन्हें बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ विश्व कप के ग्रुप बी मैच में बाहर रहना पड़ा.
धुल और रशीद के अलावा बल्लेबाज आराध्य यादव, वासु वत्स, मानव परख और सिद्धार्थ यादव भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके कारण भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ बामुश्किल 11 खिलाड़ियों को उतार पाई.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, भारत के तीन खिलाड़ी कल पॉजिटिव पाए गए और उन्हें पहले ही क्वारंटीन में भेज दिया गया था. सुबह मैच से पहले हमारे कप्तान और उप कप्तान भी रेपिड एंटीजेन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए.
IND vs SA 1st ODI: दक्षिण अफ्रीका ने पहले वनडे में भारत को हराया, सीरीज में बनाई बढ़त
🚨 UPDATE 🚨: India Under 19 – Medical Update
— BCCI (@BCCI) January 19, 2022
The India U19 squad currently taking part in the ICC Under 19 Men’s Cricket World Cup 2022 have reported COVID-19 positive cases following RT-PCR and Rapid Antigen Tests. #BoysInBlue #U19CWC
Details 🔽
उन्होंने आगे कहा, इसलिए एहतियात के तौर पर उन्हें मुकाबले से हटा दिया गया. इन खिलाड़ियों में कप्तान यश धुल और उप कप्तान शेख रशीद भी शामिल हैं. हमारे पास सिर्फ 11 खिलाड़ी उपलब्ध हैं और छह खिलाड़ी क्वारंटीन में हैं.
बता दें कि धुल और रशीद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में खेले थे, लेकिन अराध्य उस मैच का हिस्सा नहीं थे. धुल की गैरमौजूदगी में निशांत सिंधू टीम की अगुआई कर रहे हैं.
भारत को शनिवार को युगांडा से भिड़ना है और देखना होगा कि इस मैच का आयोजन होता है या नहीं. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की इंटीग्रिटी इकाई के प्रमुख एलेक्स मार्शल ने कहा था कि टीम में पॉजिटिव पीसीआर नतीजे का मतलब यह नहीं है कि मुकाबले को स्वत: ही स्थगित या रद्द कर दिया जाएगा.