(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
U-19 World Cup: टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत से क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, चैंपियन बनने की ओर बढ़ाए कदम
Team India: टीम इंडिया का अंडर 19 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. उसने बुधवार को आयरलैंड को 174 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया क्वार्टर फाइनल में दाखिल हो गई है.
Under-19 World Cup: टीम इंडिया का अंडर-19 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. उसने बुधवार को आयरलैंड को 174 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया क्वार्टर फाइनल में दाखिल हो गई है. ग्रुप बी में शामिल टीम इंडिया की ये लगातार दूसरी जीत है. बुधवार को वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 307/5 का स्कोर बनाया.
'मैन ऑफ द मैच' हरनूर सिंह ने 88 और अंगकृष रघुवंशी ने 79 रनों की पारी खेली. वहीं राजवर्धन हंगरगेकर ने 39 रनों की पारी खेली. बड़े लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड की टीम 39 ओवर में सिर्फ 133 रन बनाकर ढेर हो गई. कौशल ताम्बे, अनीश्वर गौतम और गर्व सांगवान ने दो-दो विकेट चटकाए. कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से भारत के कप्तान यश ढुल, उप-कप्तान शेख रशीद, मानव परख, सिद्धार्थ यादव, आराध्य यादव और वासु वत्स ने मैच में हिस्सा नहीं लिया.
All Over: India U19 have qualified for the Super League stage with a dominant 174 runs victory over Ireland U19 in their 2nd Group B game.💪🏾🙌🏾
— BCCI (@BCCI) January 19, 2022
Details - https://t.co/kjYKxF5gAA #BoysInBlue | #U19CWC pic.twitter.com/0GAolb2dHF
भारतीय टीम की कप्तानी निशांत संधू ने की. भारतीय टीम का अगला मुकाबला 22 जनवरी को यूगांडा के खिलाफ होगा. वहीं आयरलैंड का सामना 21 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: वनडे में गजब के फॉर्म में चल रहे हैं विराट कोहली, देखें पिछले 14 मैचों के आंकड़े
Ind vs SA: वेंकटेश अय्यर ने पहले वनडे में क्यों नहीं की गेंदबाजी? शिखर धवन ने बताई ये वजह