मुंबई: पृथ्वी शॉ और शुबमन गिल के शतकों के दम भारत की अंडर 19 टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे मैच में इंग्लैंड को 230 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की विजयी बढ़त बना ली.



 



गिल (160) और शॉ (105) के शतकों की बदौलत नौ विकेट पर 382 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद भारतीय टीम ने तेज गेंदबाजों कमलेश नागरकोटी (31 रन पर चार विकेट), विवेकानंद तिवारी (20 रन पर तीन विकेट) और शिवम मावी की धारदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड की अंडर 19 टीम को 37.4 ओवर में 152 रन पर ढेर कर दिया.



 



इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही. मावी ने दूसरे ओवर में ही हैरी ब्रूक (00) को एलबीडब्ल्यू किया जबकि नागकोटी ने जार्ज बार्टलेट (00) को पवेलियन भेजा. मावी ने टाम बेनटन (06) को बोल्ड किया.



 



डेलरे रालिंस (09) ने लगातार दो चौके जड़े लेकिन नागरकोटी की गेंद पर मिड ऑफ पर मयंक रावत को कैच दे बैठे जिससे टीम का स्कोर चार विकेट पर 41 रन हो गया.



 



लेग स्पिनर राहुल चाहर ने अपने पहले ही ओवर में मैक्स होल्डन (17) को बोल्ड. नागरकोटी ने अपने दूसरे स्पैल में इंग्लैंड के शीर्ष स्कोर ओली पोप (59) को विकेटकीपर हार्विक देसाई के हाथों कैच कराया. विल जैक्स भी 44 रन बनाकर पवेलियन लौटने वाले आठवें बल्लेबाज रहे.



 



भारत की अंडर 19 टीम ने अपना दूसरा सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया. इससे पहले टीम ने 2004 में ढाका में स्काटलैंड अंडर 19 के खिलाफ तीन विकेट पर 425 रन बनाए थे. कप्तान हिमांशु राणा (33) और गिल ने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े. राणा के आउट होने के बाद गिल और शा ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की अच्छी खबर ली. दोनों ने सिर्फ 164 गेंद में दूसरे विकेट के लिए 231 रन जोड़े.



 



पिछले मैच में नाबाद 138 रन बनाने वाले गिल ने 120 गेंद का सामना करते हुए 23 चौके और एक छक्का मारा. शा ने 89 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के जड़े.