News Maker of The Year 2024 Mohammad Amaan: भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद अमान को एबीपी न्यूज ने सम्मानित किया गया है. अमान को 'न्यूज मेकर ऑफ द ईयर 2024' अवॉर्ड फंक्शन में राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया. अमान टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर अच्छा परफॉर्म किया है. वे अंडर 19 एशिया कप 2024 में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे थे. टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया था.
अमान के लिए साल 2024 शानदार रहा. भारत ने अमान की कप्तानी में ही अंडर 19 एशिया कप 2024 में फाइनल तक का सफर तय किया. अमान को वनडे टीम की कमान सौंपी गई थी. वे सिलेक्टर्स और टीम इंडिया की उम्मीदों पर खरा उतरते. अमान ने अच्छी के कप्तानी के साथ-साथ निजी प्रदर्शन पर भी ध्यान दिया. उन्होंने जापान के खिलाफ शतक जड़ा था.
भारत ने अंडर19 एशिया कप 2024 का फाइनल मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 198 रन बनाए थे. इसके जवाब में अमान की कप्तानी वाली भारतीय टीम 139 रन ही बना सकी. टीम इंडिया को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन उसका टूर्नामेंट में ओवर ऑल अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला.
अगर अमान के परफॉर्मेंस की बात करें तो उन्होंने जापान के खिलाफ शतक जड़ा था. अमान ने 118 गेंदों का सामना करते हुए 122 रन बनाए थे. उनकी इस पारी में 7 चौके शामिल रहे. टीम इंडिया ने जापान के खिलाफ 211 रनों से मैच जीता था. अमान ने टूर्नामेंट के 5 मैचों में कुल 189 रन बनाए थे. वे जल्द ही सीनियर टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं.
बता दें कि अमान ने जापान के खिलाफ 122 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 25 रन बनाए थे. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ 26 रनों की पारी खेली थी. यह फाइनल मैच था. अमान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक वनडे मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने अंडर 19 मुकाबले में 71 रनों की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पहुंच सकती है टीम इंडिया, ये रहा पूरा गणित