IND U19 vs AUS U19 Live Streaming: आज सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें कब और कहां देखें मैच ?
India vs Australia Semifinal: आज अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी.
![IND U19 vs AUS U19 Live Streaming: आज सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें कब और कहां देखें मैच ? India U19 vs Australia U19 SemiFinal 2 U19 World Cup Team India will face Australia in semifinal today, know when and where to watch match? IND U19 vs AUS U19 Live Streaming: आज सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें कब और कहां देखें मैच ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/02/1458a902d2db06c01003e5f544394de5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Australia Semifinal Under 19 World Cup 2022: मैदान पर अपने प्रतिद्वंद्वियों को और मैदान के बाहर कोरोना वायरस को हराने वाली टीम इंडिया आज अंडर-19 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी. यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 6:30 बजे से शुरू होगा.
कोरोना महामारी के कारण भारत की तैयारियां काफी बाधित हुईं. पिछले दो साल में कोई राष्ट्रीय शिविर या टूर्नामेंट नहीं था और हाल ही में सिर्फ एशिया कप खेलकर टीम विश्व कप खेलने गई है. अब सामने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम है.
हालांकि, भारत का मनोबल इस बात से बढडा होगा कि कोरोना से जूझते हुए भी सारे मैच जीतकर वो अंतिम चार में पहुंचा है. भारत लगातार चौथी बार सेमीफाइनल खेलेगा. भारत के पास हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, राज बावा के अलावा कप्तान यश धुल और उपकप्तान शेख रशीद जैसे बल्लेबाज हैं.
धुल ने पहले मैच में 82 रन बनाये थे. गेंदबाजी में रवि कुमार ने बांग्लादेश के खिलाफ पांच ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट चटकाये थे. तेज गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर, स्पिनर विकी ओस्तवाल और कौशल तांबे के साथ मध्यम तेज गेंदबाज बावा पर नजरें होंगी.
दो बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान को हराया. उसके पास शानदार सलामी बल्लेबाज टीग वीली हैं जिन्होंने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 71 गेंद में 97 रन बनाये और भारत को उनके बल्ले पर अंकुश लगाना होगा. भारत ने अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था.
कब और कहां खेला जाएगा मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 विश्व कप 2022 का सेमीफाइनल मैच एंटिगा के कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.
कहां देखें मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 विश्व कप 2022 का सेमीफाइनल मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देखा जा सकता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)