Vaibhav Suryavanshi IND U19: भारत ने अंडर 19 एशिया कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में दमदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने श्रीलंका को शारजाह में 7 विकेट से रौंद दिया है. भारत के लिए वैभव सूर्यवंशी ने विस्फोटक बैटिंग की. उनके दमदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने फाइनल में जगह बना ली है. वैभव ने 67 रनों की पारी के दौरान 5 छक्के और 6 चौके लगाए. श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 174 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में भारत ने महज 21.4 ओवरों में मैच जीत लिया.


श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 46.2 ओवरों में ऑल आउट होने तक 173 रन बनाए. इस दौरान शारुजन ने 42 रनों की पारी खेली. लकविन अबेयसिंघे ने 110 गेंदों का सामना करते हुए 69 रन बनाए. उन्होंने इस पारी के दौरान 3 चौके और 2 छक्के लगाए. इस दौरान भारत के लिए चेतन शर्मा ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 3 विकेट झटके. आयुष माह्त्रे ने 2 विकेट झटके. किरण को भी दो विकेट मिले.


श्रीलंका को हराकर भारत ने फाइनल में बनाई जगह -


श्रीलंका के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 21.4 ओवरों में मैच जीत लिया. उसके लिए वैभव ने 67 रनों की दमदार पारी खेली. वहीं आयुष ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन बनाए. उन्होंने 7 चौके लगाए. कप्तान मोहम्मद अमान ने नाबाद 25 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया. कार्तिकेय ने नाबाद 11 रन बनाए. टीम इंडिया इस जीत के साथ फाइनल में पहुंच गई है.


वैभव सूर्यवंशी ने जड़ा विस्फोटक अर्धशतक -


वैभव टीम इंडिया के लिए बतौर ओपनर बैटिंग करने आए. उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन बनाए. वैभव की इस पारी में 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. उन्होंने ओपनर आयुष के साथ अच्छी साझेदारी भी निभाई. वैभव इससे पहले भी कई मौकों पर दम दिखा चुके हैं. वे एक बार फिर भारत की जीत के हीरो बने.


यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल पर बड़ा अपडेट, जानें टीम इंडिया कहां खेलेगी अपने मैच