ACC U19 Asia Cup 2021 Harnoor Singh Century: अंडर19 एशिया कप 2021 के पहले मैच में भारत ने यूएई को 154 रनों से हरा दिया है. टीम इंडिया की इस जीत में हरनूर सिंह की अहम भूमिका रही. उन्होंने 106 गेंदों में शतक जड़ दिया. हरनूर भारत की अंडर 19 के दमदार बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने इससे पहले हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 111 रनों की शानदार पारी खेली थी. हरनूर का प्रदर्शन इसी तरह बरकरार रहा तो वे भारत की मुख्य टीम का हिस्सा बन सकते हैं. 


यूएई के खिलाफ खेले गए इस मैच में टीम इंडिया पहले बैटिंग करने उतरी. इस दौरान हरनूर सिंह और अंगक्रिश रघुवंशी ओपनिंग करने आए. रघुवंशी महज दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन हरनूर ने टिक कर खेला और शतक जड़ दिया. इस पारी में उन्होंने 130 गेंदों का सामना करते हुए 120 रन बनाए. हरनूर की इस पारी में 11 चौके भी शामिल थे. हरनूर के साथ ही कप्तान यश ने 63 रनों की शानदार पारी खेली. इसके साथ-साथ राजवर्धन ने 23 में नाबाद 48 रनों की विस्फोट पारी खेली. इस तरह भारत ने पांच विकेट खोकर 282 रन बनाए. 


भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम 34.3 ओवर्स में 128 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. यूएई के लिए सर्वाधिक 45 रन काई स्मिथ ने बनाए. टीम इंडिया के लिए घातक गेंदबाजी करते हुए राजवर्धन ने तीन विकेट झटके. उन्होंने 9 ओवर्स में महज 24 रन दिए. वहीं विकी ने 6.3 ओवर्स में महज 7 रन देकर दो विकेट झटके. इनके साथ-साथ गर्व और कौशल ने भी दो-दो विकेट लिए. 


हरनूर के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया था. कोलकाता में 29 नवंबर को खेले गए मैच में हरनूर ने 136 गेंदों का सामना करते हुए 111 रन बनाए थे. उनकी इस पारी में 12 चौके और एक छक्का शामिल था. वहीं 28 नवंबर को इंडिया ए और इंडिया बी के बीच खेले गए मैच में भी हरनूर ने अच्छी पारी खेली थी. उन्होंने 85 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों की मदद से 72 रन बनाए थे.