महाराष्ट्र के बल्लेबाज पवन शाह 29 सितंबर से ढाका में शुरू हो रहे एशिया कप में आर्यन जुयाल की जगह भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान होंगे.


श्रीलंका दौरे पर जाने वाले अधिकांश खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है जबकि आर्यन को टीम से बाहर कर दिया गया है. आर्यन सिर्फ 16 साल के हैं लेकिन अगले अंडर 19 विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि बीसीसीआई के नियम के तहत किसी खिलाड़ी को लगातार दो जूनियर विश्व कप में खेलने की अनुमति नहीं होती.


इस बीच शाह और वेदांत मुर्कर चार देशों के टूर्नामेंट में इंडिया ए और इंडिया बी की अगुआई करेंगे. टूर्नामेंट में नेपाल और अफगानिस्तान की टीमें भी हिस्सा लेंगी. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को किसी भी टीम में शामिल नहीं किया गया है.


टूर्नामेंट का आयोजन लखनऊ में 12 से 18 सितंबर तक किया जाएगा.


एशिया कप के लिए भारत अंडर 19 टीम:-


पवन शाह (कप्तान), देवदत्त पदीकल, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, यश राठौड़, आयुष बडोनी, नेहल वढेरा, सिद्धार्थ देसाई, हर्ष त्यागी, अजय देव गौड़, परब सिमरन सिंह, यतिन मंगवानी, मोहित जांगड़ा, समीर चौधरी और राजेश मोहंती.


क्वाड्रैंगुलर सीरीज के लिए अंडर 19 ए टीम:- पवन शाह (कप्तान), देवदत्त पदीकल, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, परब सिमरन सिंह, यश राठौड़, आयुष बडोनी, नेहल वढेरा, सिद्धार्थ देसाई, हर्ष त्यागी, अजय देव गौड़, यतिन मंगवानी, मोहित जांगड़ा, समीर चौधरी और राजेश मोहंती.


क्वाड्रैंगुलर सीरीज के लिए अंडर 19 बी टीम:- वेदांत मुर्कर (कप्तान), ठाकुर तिलक वर्मा, कामरान इकबाल, वम्सी कृष्ण, प्रदोष रंजन पाल, ऋषभ चौहान, सिद्धांत राणा, सायन विश्वास, शुभांग हेगड़े, समीर रिज्वी, पंकज यादव, आकाश सिंह, नितीश रेड्डी, सबीर खान, साहिल राज और राजवर्धन हेनगार्गेकर.