नई दिल्ली/बर्मिंघम: चैम्पियंस ट्रॉफी में 4 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ी टक्कर से पहले ही भारतीय टीम नाखुश नज़र आ रही है. चैम्पियंस ट्रॉफी के आगामी मुकाबले की तैयारी से पहले आज भारतीय टीम के प्रेक्टिस सेशन में कई ड्रामा देखे गए. भारतीय टीम को पाकिस्तान की तुलना में प्रेक्टिस करने के लिए छोटा मैदान मुहैया कराया गया. वहीं कोच अनिल कुंबले ने आज मैदान पर मीडिया या किसी भी अन्य की एंट्री पर पाबंदी लगा दी.



भारतीय टीम आज पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रेक्टिस करने उतरी. लेकिन मुख्य मैदान के पीछे छोटा प्रेक्टिस मैदान दिए जाने से भारतीय टीम बेहद निराश नज़र आई. जबकि एक दिन पहले ही पाकिस्तान की टीम को प्रेक्टिस करने के लिए बड़ा मैदान दिया गया था. जिससे भारतीय टीम और मैनेजमेंट काफी निराश नज़र आए.



बर्मिंघम में एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए भारतीय टीम के एक सदस्य ने बताया कि यूनिर्वसिटी लेवल क्रिकेट में भी इससे बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है जो हमें यहां दी गई. चैम्पियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम इस तरह के दोहरे रवैये से खासी निराश नज़र आई.  



इस घटना के बाद भारतीय टीम के मैनेजर कपिल मल्होत्रा ने स्थानीय मैनेजर से इस बाबत बात की. जबकि विराट कोहली ने खुद प्रेक्टिस वाली जगह पर आकर मैदान पर का मुआयना किया. साथ ही किसी और विकल्प की तलाश की लेकिन भारतीय टीम की मांग के अनुसार उन्हें मैदान नहीं मिल सकी. 



इसके बाद आज प्रेक्टिस सेशन के दौरान एक और घचना घटी. जब कोच अनिल कुंबले ने प्रेक्टिस की जगह पर मीडिया  और अन्य किसी भी तरह की एंट्री रोक दी. जिसके बाद मैदान के बाहर अराजकता भी देखी गई. 



कुंबले के इस फैसले से दो बातें सामने आती हैं कि वो विरोधी टीम के सामने अपने प्लेन्स लीक नहीं होने देना चाहते जिसकी वजह से उन्होंने मैदान पर ये रूख इख्तियार किया. वहीं दूसरे कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि मैदान बहुत छोटा है जिसकी वजह से बाहरी लोगों के आने से खिलाड़ियों के चोटिल होने का खतरा है. 



लेकिन कारण जो भी रहे हों आज भारतीय टीम के प्रेक्टिस सेशन के दौरान जमकर हंगामा और ड्रामा देखने को मिला.