IND vs SL: टीम इंडिया को बड़ा झटका, केदार जाधव वनडे सीरीज से बाहर
श्रीलंका के खिलाफ रविवार को धर्मशाला में होने वाले पहले वनडे से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. फॉर्म में चल रहे टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन वायरल बुखार से पीड़ित हैं और उनके खेलने पर भी संशय के बादल मंडरा रहे हैं.
नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ रविवार को धर्मशाला में होने वाले पहले वनडे से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. फॉर्म में चल रहे टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन वायरल बुखार से पीड़ित हैं और उनके खेलने पर भी संशय के बादल मंडरा रहे हैं.
श्रीलंका के खिलाफ रविवार को धर्मशाला से शुरू हो रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के धाकड़ बल्लेबाज और पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाज केदार जाधव वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह तमिलनाडु के युवा स्पिन ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है.
जाधव हैमस्ट्रिंग इंज्री के कारण तीन मैचों की वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे. टीम इंडिया के लिए ये दोहरा झटका है. टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पहले ही वायरल बुखार से पीड़ित हैं.उनके खेलने की संभावनाएं भी बेहद कम है.
दूसरी तरफ जाधव के लिए ये लगातार दूसरा झटका है. इससे पहले श्रीलंका दौरे पर भी वो चोटिल रहे थे. वहीं श्रीलंका के खिलाफ टी 20 टीम में चुने गए 18 साल के सुंदर ने हाल के समय में घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. इंडियन प्रीमियर लीग में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट की ओर से खेलते हुए सुंदर ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था. हाल ही में उन्होंने यो-यो टेस्ट भी पास किया जिसकी वजह से उन्हें टी 20 सीरीज के लिए चुना गया.
केदार जाधव के बाहर होने के बाद अब श्रेयस अय्यर का डेब्यू तय माना जा रहा है. अय्यर ने भारत के लिए अभी तक दो टी 20 मुकाबले खेले हैं. मध्य क्रम में वो पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.