IND vs AFG: भारत-अफगानिस्तान के बीच दिल्ली में खेला जाएगा मैच, दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए सिर्फ 3 वनडे
World Cup 2023: विश्व कप 2023 का 9वां मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली में खेला जाएगा. इन दोनों टीमों के बीच अभी तक सिर्फ 3 वनडे मैच खेले गए हैं.
World Cup 2023 IND vs AFG: भारत का विश्व कप 2023 में दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान से है. यह मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को हराया है. अब वह दिल्ली पहुंचेगी. भारत-अफगानिस्तान के बीच अब तक सिर्फ 3 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने दो मैच जीते हैं. जबकि एक मैच टाई हो गया था. अब एक बार फिर से ये दोनों टीमें मैदान पर एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगी.
भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला मैच मार्च 2014 में खेला गया था. मीरपुर में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं दूसरा मैच सितंबर 2018 में खेला गया. यह मैच टाई रहा. भारत-अफगानिस्तान के बीच तीसरा और अभी तक का आखिरी वनडे जून 2019 में खेला गया. यह मैच भारत ने 11 रनों से जीत लिया था. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 224 रन बनाए थे. इसके जवाब में अफगान टीम 213 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी.
गौरतलब है कि भारत का विश्व कप 2023 में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से था. टीम इंडिया ने इसे 6 विकेट से जीत लिया. अब अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेला जाएगा. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा. भारतीय टीम सेमीफाइनल से पहले आखिरी मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी. यह मैच 12 नवंबर को बैंगलोर में आयोजित होगा.
अगर विश्व कप 2023 की पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड टॉप पर है. उसने एक मैच खेला है और यह मुकाबला जीता है. न्यूजीलैंड के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका, भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने भी अपने-अपने मैच जीते हैं. लिहाजा इन सभी टीमों के पास दो-दो पॉइंट्स हैं. लेकिन नेट रन रेट ज्यादा होने की वजह से न्यूजीलैंड टॉप पर है.
यह भी पढ़ें : World Cup 2023: शुभमन गिल अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से भी होंगे बाहर! जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट