VIDEO: Dinesh Karthik की गेंद पर अफगानिस्तान के बल्लेबाज ने जड़े शॉट तो ऋषभ पंत ने दिया मजेदार रिएक्शन
Dinesh Karthik Rishabh Pant Video: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच में दिनेश कार्तिक को गेंदबाजी का मौका मिला था. उन्होंने एक ओवर में 18 रन दिए थे.
![VIDEO: Dinesh Karthik की गेंद पर अफगानिस्तान के बल्लेबाज ने जड़े शॉट तो ऋषभ पंत ने दिया मजेदार रिएक्शन india vs afghanistan dinesh karthik bowling rishabh pant reaction asia cup 2022 VIDEO: Dinesh Karthik की गेंद पर अफगानिस्तान के बल्लेबाज ने जड़े शॉट तो ऋषभ पंत ने दिया मजेदार रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/dcf7ee5becf905e31aee3653380b18221662801580567344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dinesh Karthik Rishabh Pant Video India vs Afghanistan Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 के सुपर फोर मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 101 रनों से हरा दिया था. इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने दिनेश कार्तिक को बॉलिंग का मौका दिया था. कार्तिक ने एक ओवर में 18 रन लुटा दिए थे. जब उनकी गेंद पर अफगान बल्लेबाजों ने बड़े शॉट खेले तो इस पर ऋषभ पंत ने मजेदार रिएक्शन दिया. पंत का एक्शन सोशल मीडिया पर वाययरल हो रहा है.
कार्तिक को 20वां ओवर दिया गया. कार्तिक की पहली गेंद पर इब्राहिम जादरान ने दो रन लिए. जबकि इसके बाद लगातार दूसरी और तीसरी गेंद पर छक्के जड़ दिए. जादरान ने इसके बाद लगातार दो रन लिए. कार्तिक की गेंदबाजी के दौरान जब उन्हें छक्के पड़े तो पंत ने मजेदार रिएक्शन दिए. वे हंसने लगे. पंत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
गौरतलब है कि यह पहला मौका था जब कार्तिक को इंटरनेशनल मैच में गेंदबाजी सौंपी गई. इसमें उन्होंने एक ओवर में 18 रन दे डाले. इससे पहले कार्तिक घरेलू टी20 मैचों में गेंदबाजी कर चुके हैं. कार्तिक ने टी20 मैचों के 3 ओवरों में 28 रन दिए हैं. इस दौरान उन्होंने एक विकेट भी लिया. बता दें कि एशिया कप के सुपर फोर मैच में भारत को पाकिस्तान और श्रीलंका के सामने हार का सामना करना पड़ा. उसने तीसरे मैच में अफगानिस्तान को हराया.
Rishabh Pant reaction is hilarious! pic.twitter.com/VC4KS0Elb2
— The Game Changer (@TheGame_26) September 9, 2022
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: Ashish Nehra ने टी20 विश्व कप के लिए चुनी भारतीय टीम, इस दिग्गज गेंदबाज को रखा बाहर
जब Bhuvneshwar Kumar की वाइफ ने हैक किया उनका फेसबुक अकाउंट, जानें क्या-क्या बातें आईं सामने
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)