IND Vs AFG: सुपर-8 में टीम इंडिया का विजयी आगाज, अफगानिस्तान को 47 रनों से रौंदा; गेंदबाजों ने बरपाया कहर

IND vs AFG, T20 World Cup: भारतीय टीम ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 181 रन बनाए थे. जवाब में अफगानिस्तान की टीम 134 रन ही बना सकी.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 20 Jun 2024 11:38 PM
AFG vs IND Live Score: भारत ने अफगानिस्तान को 47 रनों से हराया

लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया ने सुपर-8 की भी जीत के साथ शुरुआत की है. बारबाडोस में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 47 रनों से हरा दिया. सूर्यकुमार के 28 गेंदों में 53 रनों की बदौलत भारतीय टीम ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 181 रन बनाए थे. जवाब में अफगानिस्तान की टीम 134 रन ही बना सकी. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में एक मेडन के साथ सिर्फ सात रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं अर्शदीप सिंह को भी 3 सफलता मिलीं. 

AFG vs IND Live Score: अफगानिस्तान का 9वां विकेट गिरा

18वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने अफगानिस्तान को दो झटके दिए. पहले अर्शदीप ने राशिद खान को आउट किया और फिर नवीन उल हक को जीरो पर आउट किया. अफगानिस्तान ने 121 रनों पर 9 विकेट गंवा दिए हैं. 

AFG vs IND Live Score: अफगानिस्तान का आठवां विकेट गिरा

18वें ओवर में 121 रनों पर अफगानिस्तान का आठवां विकेट गिर गया है. अर्शदीप सिंह ने राशिद खान को छह गेंद में दो रन बनाकर आउट किया. अर्शदीप की यह दूसरी सफलता है. 

AFG vs IND Live Score: अफगानिस्तान का सातवां विकेट गिरा

17वें ओवर में 114 रनों पर अफगानिस्तान का सातवां विकेट गिर गया है. मोहम्मद नबी 14 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए. मैच अब पूरी तरह से टीम इंडिया के हाथ में है. यह कहना गलत नहीं होगा कि टीम इंडिया की जीत पक्की हो गई है. 

AFG vs IND Live Score: बुमराह ने अफगानिस्तान को दिया छठा झटका

16वें ओवर में 102 रनों पर अफगानिस्तान का छठा विकेट गिर गया है. जसप्रीत बुमराह ने नजीबउल्लाह जादरान को अर्शदीप के हाथों कैच आउट कराया. यह बुमराह की तीसरी सफलता है. 

AFG vs IND Live Score: अफगानिस्तान का स्कोर 100 के पार

15 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 101 रन है. अफगान टीम को अब 30 गेंद में जीत के लिए 81 रन बनाने हैं, जो लगभग असंभव है. नजीबउल्लाह जादरान 16 गेंद में 19 रन पर हैं. वह दो छक्के लगा चुके हैं. मोहम्मद नबी 11 गेंद में सात रन पर हैं. 

AFG vs IND Live Score: अफगानिस्तान का स्कोर 91/5

14 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 91 रन है. अफगान टीम को अब 36 गेंद में जीत के लिए 91 रन बनाने हैं, लगभग असंभव है. नजीबउल्लाह जादरान 13 गेंद में 13 रन पर हैं. साथ में मोहम्मद नबी आठ गेंद में छह रन पर हैं. 

AFG vs IND Live Score: अफगानिस्तान का स्कोर 84/5

13 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 84 रन है. नजीबउल्लाह जादरान 10 गेंद में 9 रन पर हैं. साथ में मोहम्मद नबी पांच गेंद में तीन रन पर हैं. हालांकि, मैच अफगानिस्तान की पकड़ से काफी दूर है. 

AFG vs IND Live Score: उमरजई भी लौटे पवेलियन

भारतीय गेंदबाजों के सामने अफगान बल्लेबाज बड़े शॉट नहीं खेल पा रहे हैं. अब अजमतुल्लाह उमरजई भी 20 गेंद में 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 12 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 75 रन है. मैच अब पूरी तरह से भारत की पकड़ में है. 

AFG vs IND Live Score: अफगानिस्तान का चौथा विकेट गिरा

11वें ओवर में 67 रनों के स्कोर पर अफगानिस्तान का चौथा विकेट गिर गया है. गुलबदीन नायब 21 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए. कुलदीप यादव ने उन्हें कैच आउट कराया. अब 11 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 71 रन है. 

AFG vs IND Live Score: अफगानिस्तान का स्कोर 66/3

10 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 66 रन है. अफगान टीम को अब 60 गेंद में जीत के लिए 116 रन बनाने हैं. उमरजई 18 गेंद में 25 रन पर हैं. वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. साथ में गुलबदीन नैब 20 गेंद में 17 रन पर हैं. वह एक छक्का और एक चौका लगा चुके हैं. दोनों के बीच 36 गेंद में 43 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

AFG vs IND Live Score: कुलदीप के ओवर में आए 10 रन

9वां ओवर कुलदीप यादव ने किया. इस ओवर में कुल 10 रन आए. 9 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 57 रन है. अफगान टीम को अब 66 गेंद में जीत के लिए 125 रन बनाने हैं. उमरजई 15 गेंद में 17 रन पर हैं. वह दो चौके लगा चुके हैं. साथ में गुलबदीन नैब 17 गेंद में 16 रन पर हैं. वह एक छक्का और एक चौका लगा चुके हैं. 

AFG vs IND Live Score: अफगानिस्तान का स्कोर 47/3

8 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 47 रन है. अफगान टीम को अब 72 गेंद में जीत के लिए 135 रन बनाने हैं. उमरजई 11 गेंद में 14 रन पर हैं. वह दो चौके लगा चुके हैं. साथ में गुलबदीन नैब 14 गेंद में 10 रन पर हैं. वह एक छक्का लगा चुके हैं. 

AFG vs IND Live Score: अफगानिस्तान का स्कोर 40/3

7 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 40 रन है. अफगान टीम को अब 78 गेंद में जीत के लिए 142 रन बनाने हैं. उमरजई आठ गेंद में 10 रन पर हैं. वह दो चौके लगा चुके हैं. साथ में गुलबदीन नैब 11 गेंद में सात रन पर हैं. 

AFG vs IND Live Score: अफगानिस्तान का स्कोर 35/3

6 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 35 रन है. अफगान टीम को अब 84 गेंद में जीत के लिए 147 रन बनाने हैं. उमरजई छह गेंद में पांच और गुलबदीन नैब सात गेंद में सात रन पर हैं. 

AFG vs IND Live Score: अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिरा

पांचवें ओवर में 23 रनों पर अफगानिस्तान के 3 विकेट गिर गए हैं. जसप्रीत बुमराह ने हजरतुल्लाह जजई को आउट कर अफगानिस्तान को तीसरा झटका दिया. भारतीय गेंदबाज कहर बरपा रहे हैं. 

AFG vs IND Live Score: अफगानिस्तान का दूसरा विकेट गिरा

चौथे ओवर में अक्षर पटेल ने मेडन ओवर में एक विकेट झटका. अक्षर ने इब्राहिम जादरान को कैच आउट कराया. वह 11 गेंद में सिर्फ आठ रन ही बना सके. 4 ओवर में स्कोर 2 विकेट पर 23 रन है. 

AFG vs IND Live Score: अफगानिस्तान का स्कोर 23/1

3 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 23 रन है. अर्शदीप के इस ओवर में कुल 9 रन आए. इब्राहिम जादरान सात गेंद में आठ और हजरतुल्लाह जजई तीन गेंद में दो रन पर हैं. 

AFG vs IND Live Score: बुमराह ने गुरबाज को भेजा पवेलियन

दूसरे ओवर में अफगानिस्तान का पहला विकेट गिर गया है. गुरबाज को बुमराह ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया. वह 8 गेंद में 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. पहले ओवर में गुरबाज ने एक चौका और एक छक्का मारा था. 

AFG vs IND Live Score: गुरबाज ने पहले ओवर में जड़ा चौका-छक्का

रहमानुल्लाह गुरबाज ने पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह पर एक चौका और एक छक्का जड़ दिया. एक ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर बिना किसी विकेट के 13 रन है. अफगानिस्तान के सामने 182 रनों का लक्ष्य है. 

AFG vs IND Live Score: भारत ने दिया 182 रनों का लक्ष्य

सूर्यकुमार यादव के 28 गेंद में 53 औक हार्दिक पांड्या के 24 गेंद में 32 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 181 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 08, विराट कोहली ने 24 और ऋषभ पंत ने 20 रनों की पारी खेली. वहीं शिवम दुबे सात गेंद में सिर्फ 10 रन ही बना सके. अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी और राशिद खान ने 3-3 विकेट झटके. 

AFG vs IND Live Score: रवींद्र जडेजा भी आउट

19वें ओवर में 165 रनों पर भारतीय टीम ने सातवां विकेट गंवा दिया है. रवींद्र जडेजा पांच गेंद में सात रन बनाकर पवेलियन लौटे. लगातार विकेट खोने से भारतीय टीम विशाल स्कोर खड़ा करने में असफल रह सकती है. 

AFG vs IND Live Score: भारत का छठा विकेट गिरा

18वें ओवर में 159 के स्कोर पर टीम इंडिया का छठा विकेट गिर गया है. हार्दिक पांड्या 24 गेंद में 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 18 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर 159 रन है. हार्दिक नवीन की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हुए.  

AFG vs IND Live Score: अर्धशतक जड़ने के बाद सूर्यकुमार आउट

सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 27 गेंद में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से अर्धशतक जड़ा. हालांकि, फिर वह कैच आउट हो गए. 17 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट पर 150 रन है. 

AFG vs IND Live Score: अब तेजी से बन रहे रन

सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के बीच 31 गेंद में 48 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 138 रन है. सूर्यकुमार यादव 23 गेंद में 42 रन पर हैं. वह 4 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. हार्दिक पांड्या 18 गेंद में 24 रन पर हैं. वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. 

AFG vs IND Live Score: भारत का स्कोर 126/4

15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 126 रन है. सूर्यकुमार यादव 21 गेंद में 41 रन पर हैं. वह 4 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. वहीं हार्दिक पांड्या 14 गेंद में दो चौकों के साथ 13 रन पर हैं. 

AFG vs IND Live Score: राशिद के ओवर में आए पांच रन

14वें ओवर में राशिद खान ने सिर्फ पांच रन दिए. पहली गेंद पर सिंगल आया और फिर अगली चार गेंद डॉट गईं. हालांकि, लास्ट गेंद पर हार्दिक पांड्या ने चौका मार दिया. 14 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 115 रन है.

AFG vs IND Live Score: भारत का स्कोर 110/4

13 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 110 रन है. अजमतुल्लाह उमरजई के इस ओवर में सूर्यकुमार यादव ने दो चौके जड़े. सूर्या 16 गेंद में 33 रन पर हैं. वह 4 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं हार्दिक पांड्या सात गेंद में सात रन पर हैं. 

AFG vs IND Live Score: भारत का स्कोर 98/4

12 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 98 रन है. सूर्यकुमार यादव 12 गेंद में 22 रन पर हैं. वह 2 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं हार्दिक पांड्या पांच गेंद में छह रन पर हैं. 

AFG vs IND Live Score: शिवम दुबे भी लौटे पवेलियन

11वें ओवर में 90 के कुल स्कोर पर टीम इंडिया का चौथा विकेट गिर गया है. राशिद खान ने शिवम दुबे को LBW आउट किया. वह सात गेंद में 10 रन ही बना सके. राशिद की यह तीसरी सफलता है. 

AFG vs IND Live Score: भारत का स्कोर 79/3

10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 79 रन है. शिवम दुबे ने इस ओवर में सामने की तरफ शानदार छक्का लगाया. सूर्यकुमार यादव छह गेंद में 9 रन पर हैं. वहीं शिवम दुबे छह गेंद में 10 रन पर हैं. 

AFG vs IND Live Score: भारत का तीसरा विकेट गिरा

9वें ओवर में राशिद खान ने टीम इंडिया को तीसरा झटका दे दिया है. 62 रनों पर भारत ने 3 अहम विकेट गंवा दिए हैं. विराट कोहली 24 गेंद में सिर्फ 24 रन बनाकर आउट हुए. किंग कोहली को राशिद खान ने बाउंड्री पर कैच आउट कराया. 

AFG vs IND Live Score: भारत का स्कोर 60-2

8 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 60 रन है. नूर अहमद के इस ओवर में सिर्फ छह रन आए. विराट कोहली 21 गेंद में 22 और सूर्यकुमार यादव तीन गेंद में दो रन पर हैं.  

AFG vs IND Live Score: भारत का दूसरा विकेट गिरा

सातवें ओवर की अंतिम गेंद पर राशिद खान ने टीम इंडिया को दूसरा झटका दिया. राशिद ने पंत को LBW आउट किया. वह 11 गेंद में 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 54 रन है.  

AFG vs IND Live Score: पंत ने लगाई चौकों की हैट्रिक

छठे ओवर में ऋषभ पंत ने नबी पर लगातार तीन चौके मारे. हालांकि, लेग साइड बाउंड्री पर उनका कैच भी छूटा. 6 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 47 रन है. विराट कोहली 15 गेंद में 17 और ऋषभ पंत आठ गेंद में 19 रन पर हैं. 

AFG vs IND Live Score: नवीन पर कोहली ने जड़ा शानदार सिक्स

5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 34 रन है. विराट कोहली ने नवीन उल हक पर सामने की तरफ शानदार छक्का जड़ा. वह 14 गेंद में 16 रन पर हैं. वहीं ऋषभ पंत तीन गेंद में एक चौके के साथ सात रन पर हैं. 

AFG vs IND Live Score: भारत का पहला विकेट गिरा

तीसरे ओवर में फजलहक फारूकी ने टीम इंडिया को पहला झटका दिया. रोहित शर्मा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए. हिटमैन 13 गेंद में आठ रन बनाकर आउट हुए. राशिद खान ने रोहित का कैच लपका. 

AFG vs IND Live Score: भारत का स्कोर 8/0

दो ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के आठ रन है. मोहम्मद नबीं ने दूसरा ओवर किया. इस ओवर में कुल तीन रन आए. रोहित शर्मा 10 गेंद में सात रन पर हैं. वहीं विराट ने अभी खाता नहीं खोला है. 

AFG vs IND Live Score: काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे हैं भारतीय खिलाड़ी

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन की याद में टीम इंडिया आज बाजू पर काली पट्टी पहनकर मैदान पर उतरी है. रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों के बाजू पर काली पट्टी है. 

AFG vs IND Live Score: पहले ओवर में आए पांच रन

अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी ने पहला ओवर किया. इस ओवर में एक चौके के साथ कुल पांच रन आए. अभी तक विराट कोहली ने कोई गेंद नहीं खेली है. 

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, हजरतुल्लाह जजई, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

भारत की प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह. 

AFG vs IND Live Score: भारत ने जीता टॉस

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. आज कुलदीप यादव को मौका मिला है. वह मोहम्मद सिराज की जगह टीम में आए हैं. वहीं अफगानिस्तान ने भी बड़ा बदलाव किया है. 

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. 2024 टी20 वर्ल्ड कप में आज टीम इंडिया अफगानिस्तान से भिड़ेगी. सुपर-8 में भारतीय टीम का यह पहला मैच है. यहां आपको इस मैच का हर अपडेट मिलेगा.

बैकग्राउंड

Afghanistan vs India, 43rd Match, Super 8 Group 1: 2024 टी20 वर्ल्ड कप में आज टीम इंडिया अफगानिस्तान से भिड़ेगी. सुपर-8 में दोनों टीमों का यह पहला मैच है. इस विश्व कप में अफगानिस्तान से उम्मीद से बढ़िया प्रदर्शन किया है. ऐसे में रोहित सेना अफगान टीम को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहेगी. वैसे, भी अफगानिस्तान के पास कई मैच विनर खिलाड़ी हैं, जो उलटफेर करने में माहिर हैं. 


भारत और अफगानिस्तान के बीच यह मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार, इस मैच का टॉस शाम साढ़े सात बजे होगा, वहीं मचै की शुरुआत रात आठ बजे से होगी. अफगानिस्तान के बाद टीम इंडिया को सुपर-8 में बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है. ऐसे में रोहित सेना जीत के साथ सुपर-8 की शुरुआत करना चाहेगी. 


जानें मौसम को लेकर क्या है अपडेट 


weather.com के मुताबिक, बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में मैच के समय बादल छाए रह सकते हैं. हालांकि मैच के दौरान यानी सुबह 10 बजे के करीब बारिश के चांस सिर्फ 10 से 20 फीसद ही हैं. हालांकि लोकल टाइम के हिसाब से करीब 1 बजे तक 50 फीसद बारिश की संभावना है. मैच के दौरान तापमान 27 से 31 डिग्री सेल्सीयस के बीच रह सकता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि मैच में बारिश दखल देती है या नहीं. 


यहां बारिश में धुल चुका है एक मैच 


बता दें कि बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ चुका है, जो भारतीय फैंस के लिए चिंता की बात है. यहां इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच खेले गए मैच में बारिश ने खलल डाला था. मुकाबले में दो बार बारिश आई थी. दूसरी बार ऐसी बरसात हुई थी कि दोबारा मैच शुरू ही नहीं हो सका. 


अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी. 


भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.