वर्ल्ड कप 2019 के आज के मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जहां पूरी टीम सिर्फ 224 रन ही बना पाई. इस दौरान विराट और केदार को छोड़कर एक भी बल्लेबाज नहीं चल पाया और सभी सस्ते में आउट हो गए. वहीं एमएस धोनी से लोगों को काफी उम्मीदें थी लेकिन वो भी कमाल नहीं कर पाए और बेहद ही धीमी पारी खेलते हुए 52 गेंदों में सिर्फ 28 रन ही बनाए. लेकिन धोनी जिस तरह से आउट हुए वैसा कम ही देखने को मिलता है.
भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शनिवार को अपने 345 मैचों के वनडे करियर में दूसरी बार स्टम्प आउट हुए. धोनी को साउथम्पटन में जारी आईसीसी विश्व कप 2019 के 28वें मुकाबले में अफगानिस्तान के गेंदबाज राशिद खान की गेंद पर विकेटकीपर इकराम अली खिल ने स्टम्प आउट किया. धोनी ने 52 गेंदों पर 28 रन बनाए.
इससे पहले भी धोनी विश्व कप में ही स्टंप आउट हुए थे. धोनी को 20 मार्च, 2011 को चेन्नई में वेस्टइंडीज के गेंदबाज देवेंद्र बीशू की गेंद पर विकेटकीपर ड्वेन थॉमस ने स्टम्स आउट किया था.
बता दें कि पूरी इनिंग में अफगानिस्तान के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर हावी दिखे. अफगानी स्पिन ने कोहली की सेना को अपनी फिरकी के जाल में फंसा लिया और 50 ओवर में स्कोर को 220 रन पर ही रोक दिया. अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 9 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट झटके.