India vs Australia 1st ODI Weather Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 17 मार्च से होगी. शुक्रवार को एकदिवसीय सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. भारतीय टीम का इरादा पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में बढ़त लेने का होगा. वहीं कगारू टीम टेस्ट सीरीज में मिली हार की निराशा से बाहर आना चाहेगी. आइए आपके बताते हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे के दौरान मुंबई का मौसम कैसा रहेगा?. 


वेदर रिपोर्ट


वेदर डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, 17 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मैच के दौरान मुंबई का मौसम क्रिकेट के अनुकूल रहेगा. मैच के समय मुंबई शहर का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं पांच फीसदी आसमान पर बादल छाए रहेंगे. इस दौरान आर्द्रता 46 फीसदी रहेगी. कुल मिलाकर मैच के दौरान खिलाड़ियों को उमस का सामना करना पड़ सकता है. 


हार्दिक करेंगे कप्तानी


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले वनडे में नियमित कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं रहेंगे. वह निजी कारणों के चलते इस मैच में नहीं खेलेंगे. उनकी जगह पहले वनडे में हार्दिक पंड्या कप्तानी करेंगे. यह पहला मौका होगा जब हार्दिक वनडे में भारत की कमान संभालेंगे. इससे पहले वह टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं. इस बीच उन्होंने जसप्रीत बुमराह की गैरहाजिरी में टीम इंडिया की बॉलिंग यूनिट को बैक किया है. 


हार्दिक के मुताबिक, 'जसप्रीत बुमराह काफी समय से टीम में नहीं हैं. बॉलिंग ग्रुप अच्छा काम कर रहा है. उन्होंने जितने मैच खेले हैं वे सभी अनुभवी हैं.' हार्दिक पंड्या ने आगे कहा, 'जसप्रीत बुमराह के होने से बहुत फर्क पड़ता है. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो हम ज्यादा परेशान नहीं हैं क्योंकि जिन लोगों ने बुमराह की भूमिका निभाई है. मुझे पूरा भरोसा है कि वे बहुत अच्छा करेंगे.'


यह भी पढ़ें:


IPL 2023: प्रैक्टिस के दौरान MS Dhoni की बाइसेप्स देख फैंस हैरान, बोले- 'इसीलिए माही पहनते हैं फुल स्लीव'