India vs Australia 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में वनडे सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को खेला जाएगा. केएल राहुल इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों में भारत की कप्तानी करेंगे. टीम इंडिया ने सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया है. लिहाजा प्लेइंग इलेवन में नए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
भारतीय टीम ने कुलदीप यादव को शुरुआती दो मैचों के लिए आराम दिया है. अक्षर पटेल चोट की वजह से उपलब्ध नहीं हैं. लिहाजा रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. ईशान किशन भारत के लिए ओपनिंग का अच्छा ऑप्शन हैं. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में वे शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. तेज गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को मौका मिल सकता है.
ऑस्ट्रेलिया ने दिग्गज खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को मोहाली वनडे के लिए आराम दिया है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बताया था कि मिचेल स्टार्क भी मोहाली वनडे में नहीं खेल सकेंगे. स्टार्क और मैक्सवेल चोट की वजह से थोड़ा परेशान चल रहे हैं. इन दोनों की फिटनेस को लेकर फिलहाल अपडेट नहीं मिला है. ऑस्ट्रेलिया ओपनिंग के लिए डेविड वॉर्नर के साथ मिचेल मार्श को मौका दे सकती है. स्टीव स्मिथ नंबर 3 पर बैटिंग कर सकते हैं.
पहले वनडे के लिए खिलाड़ियों की संभावित लिस्ट -
भारत : शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), तिलक वर्मा/वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, एडम जम्पा
यह भी पढ़ें : IND vs AUS ODI Head to Head: वनडे में भारत पर भारी पड़ती है ऑस्ट्रेलिया? हेड टू हेड आंकड़ों से मिलेगा साफ जवाब