India vs Australia, 1st ODI Streaming Details: एशिया कप 2023 में शानदार जीत के बाद अब भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड का आगाज होने से पहले घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेलने उतरेगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप से पहले होने वाली ये सीरीज दोनों टीमों के लिए तैयारियों के नजरिए से काफी अहम मानी जा रही है.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए घोषित हुई टीम इंडिया में कुछ बदलाव भी देखने को मिले हैं. इसमें शुरुआती 2 वनडे मैचों में केएल राहुल जहां टीम की कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे. वहीं वर्ल्ड कप से ठीक पहले रविचंद्रन अश्विन की वनडे टीम में वापसी देखने को मिली है. इसके अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को पहले 2 मैचों के लिए आराम दिया गया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में कप्तान पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ सहित अहम खिलाड़ियों की वापसी देखने को मिली है.


ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ वनडे में रहा पलड़ा भारी


दोनों टीमों के बीच अभी तक खेले गए वनडे मैचों में हेड टू हेड रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें ऑस्ट्रेलिया टीम का पलड़ा भारी दिखाई दिया है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 146 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से 82 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है जबकि 54 में भारत को जीत हासिल हुई है. वहीं भारत में खेले गए दोनों टीमों के बीच 67 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 32 जबकि भारत ने 30 में जीत हासिल की है.


कब और कहां खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे?


भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच मोहाली स्थित आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 पर होगी. वहीं टॉस दोपहर 1 बजे होगा.


भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मैच का सीधा प्रसारण और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां पर होगी?


इस सीरीज के पहले वनडे मैच का सीधा प्रसारण टीवी पर स्पोर्ट्स 18 चैनल पर किया जाएगा. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर की जाएगी जहां पर फैंस इसे फ्री में देख सकते हैं.


 


यह भी पढ़ें...


ODI World Cup 2023: साउथ अफ्रीका टीम को नॉर्खिया के बाद लगा एक और बड़ा झटका, मगाला भी चोट के कारण हुए बाहर