IND vs AUS 1st T20: बेकार गई शिखर धवन और दिनेश कार्तिक की तूफानी पारी, बारिश से बाधित रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 रन से हराया
IND vs AUS 1st T20 Live Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का पहला मैच खेला जाना है, यहां जानें कौन है जीत का प्रबल दावेदार और मैच से जुड़ी हर बात.
बारिश से बाधिक पहले मुकाबले टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 17 ओवर में तीन विकेट पर 158 रन बनाए थे लेकिन भारत को DLS मैथड के आधार पर 174 रनों का लक्ष्य मिला.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 17 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना पाई.
WICKET: खराब शॉट खेलकर आउट हुए ऋषभ पंत (20), भारत को जीत के लिए चाहिए 9 गेंद पर 18 रन IND 156/5
15 ओवर IND: 150/4
# भाारतीय टीम के 150 रन हुए पूरे
WICKET: शानदार बल्लेबाजी कर ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन 76 रन बनाकर हुए आउट. IND 105/4
WICKET: कप्तान विराट कोहली सात रन बनाकर हुए आउट. IND 94/3
10 ओवर IND: 93/2
# केएल राहुल के बाद क्रिज पर कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे हैं.
WICKET: शिखर धवन के अर्द्धशतक के भारतीय टीम को लगा दूसरा झटका, केएल राहुल 13 रन बनाकर हुए आउट. IND 81/2
# टी-20 क्रिकेट में शिखर धवन ने जड़ा करियर का 9वां अर्द्धशत
# भारतीय टीम के 50 रन हुए पूरे
5 ओवर IND: 45/1
WICKET: शानदार शुरूआत के बाद भारतीय टीम को पहला झटका लगा है. ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सात रन बनाकर आउट हो गए हैं. IND 35/1
1 ओवर IND: 11/0
# पहले ओवर में भारत ने बिना कोई विकेट खोए बनाए 11 रन
# शिखर धवन के बल्ले से निकला भारतीय पारी का पहला चौका
# भारत के लिए शिखर धवन और रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे
----------------------------------
ऑस्ट्रेलिया की पारी:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारिश से बाधित पहले टी-20 मुकाबले में डकवर्थ लुईस मैथड के आधार पर भारत को 174 रनों का लक्ष्य मिला है. बारिश की वजह से मुकाबला 17 ओवर का कर दिया गया है. इससे पहले टॉस जीतकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 17 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक ग्लेन मैक्सवेल 24 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली. मैक्सवेल के अलावा क्रिस लिन 37 रन, मार्कस स्टॉयनिस ने 33 रन और कप्तान एरॉन फिंच ने 27 रनों का योगदान दिया.
भारत की तरफ से कुलदीप यादव को दो विकेट मिले जबकि खलील अहमद और जसप्रीत बुमराह को एक-एक विकेट मिला है. वहीं क्रुणाल पांड्या सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज साबित और चार ओवर में 55 रन लुटा दिए जबकि उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली.
RAIN UPDATE: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच में ब्रिसबेन में खेला जा रहा है. 16.1 ओवर के बाद बारिश की वजह से खेल को रोक दिया गया था. खेल रुकने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए हैं. बारिश से बाधित इस मैच को अब 17 ओवर का कर दिया गया है.
RAIN: बारिश की वजह से रुका मैच, मैक्सवेल-स्टोइनिस की आतिशी पारी से ऑस्ट्रेलियाई टीम 16.1 ओवर में 153/3
# जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बाउंड्री पर खलील अहमद ने छोड़ा आसान कैच.
# स्टोइनिस-मैक्सवेल की आतिशी पारी से 150 रनों के पार पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम.
# क्रुणाल पांड्या ने एक ओवर में खाए तीन छक्के, बड़े स्कोर की तरफ ऑस्ट्रेलिया.
# 100 रनों के पार पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम.
# क्रुणाल पांड्या की गेंद पर अंपायर ने मार्कस स्टोइनिस को दिया आउट. लेकिन बल्लेबाज़ ने लिया डीआरएस और फिर बदलना पड़ा फैसला. नॉट-आउट दिए गए स्टोइनिस.
WICKET: कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया को दिया सबसे बड़ा झटका, तूफानी बल्लेबाज़ी कर रहे क्रिस लिन 37 रन बनाकर आउट. AUS 75/3
WICKET: कुलदीप यादव ने टीम इंडिया को दिलाई दूसरी सफलता, कप्तान एरॉन फिंच 27 रन बनाकर कैच आउट. AUS 64/2
# खलील के दूसरे ओवर में आई क्रिस लिन की आंधी, तीन छक्कों के साथ बटोरे 21 रन.
6 ओवर AUS: 38/1
# पहले 6 ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एकमात्र विकेट गंवाकर बनाए 38 रन. कप्तान फिंच 18 गेंदों पर 25 रन बनाकर खेल रहे हैं, वहीं लिन 6 रन बनाकर क्रीज़ पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया को एकमात्र सफलता युवा गेंदबाज़ खलील अहमद ने दिलाई है.
# क्रीज़ पर आए नए बल्लेबाज़ क्रिस लिन, आते ही लगाया चौका.
WICKET: ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला मैच खेल रहे खलील अहमद ने पहली गेंद पर ही डार्सी शॉर्ट(7 रन) को करवाया कैच आउट. AUS 24/1
# बुमराह के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर कप्तान कोहली ने छोड़ा एरॉन फिंच का कैच, 6 रन के स्कोर पर मिला जीवनदान. इसके बाद बुमराह की लगातार दो गेंदों पर फिंच ने लगाए दो चौके.
# कप्तान विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को सौंपा दूसरा ओवर. उनके पहले ओवर से आए 4 रन. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने भी खोला अपना खाता. दूसरे ओवर की समाप्ती पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 5/0.
1 ओवर AUS: 1/0
#01:23 भुवनेश्वर के पहले ओवर से आया सिर्फ एक रन.
# ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान फिंच और डार्सी शॉर्ट उतरे बल्लेबाज़ी के लिए.
# कप्तान विराट ने भुवनेश्वर कुमार को सौंपा पहला ओवर.
#01:20 मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.
# दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन:
भारत: विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जस्रपीत बुमराह और खलील अहमद.
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच, क्रिस लिन, डार्सी शॉर्ट, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टइनिस, मैक्डरमॉट, एलेक्स कैरी, एडन ज़म्पा, एंड्र्यू टाय, जेसन बहरनडॉर्फ, बिली स्टेनलैक हैं.
-----------------------------
India vs Australia: हालिया प्रदर्शन और रैंकिंग के आधार पर भारतीय टीम इस बार फेवरेट्स टैग के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंची है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम मुश्किल दौर से गुज़र रही है और उसकी कोशिश जीत के साथ अपनी पटरी पर लौटने की होगी.
भारतीय टीम की कोशिश होगी कि टी20 सीरीज़ में जीत के साथ आगाज़ करे जिससे की 6 दिसंबर से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज़ में वो एक पॉज़ीटिव सोच के साथ जाएं. वहीं अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को हराने में कामयाब रहती है तो फिर भारत पर दबाव कि स्थिती होगी क्योंकि उस पर भी लगातार विदेश में जीत दर्ज करने का दबाव बना हुआ है.
टीम इंडिया का दम:
भारतीय टीम मौजूदा समय में टी20 रैंकिंग में दूसरे पायदान पर है. विराट के नेतृत्व वाली टीम इस समय विजयरथ पर सवार. हाल ही में सम्पन्न हुई वेस्टइंडीज़ के साथ सीरीज़ में भारत ने 3-0 से जीत दर्ज की. इससे पहले उसने इंग्लैंड को उसी के घर में 2-1 से मात दी थी.
ऑस्ट्रेलियाई टीम का मुश्किल वक्त:
जहां टीम इंडिया के लिए पिछले सीरीज़ अच्छी गुज़री है वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम मार्च में हुए बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद से पहली सीरीज़ जीत के लिए तरस रही है. पहले ज़िम्मबाबवे में टीम को फाइनल में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा. वहीं इसके बाद उन्होंने यूएई में पाकिस्तान से हार का स्वाद चखा. वहीं इसके बाद हाल ही में घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के हाथों एकमात्र टी20 में भी हार का सामना करना पड़ा.
स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर लगे बैन का असर आज भी ऑस्ट्रेलियाई टीम पर नज़र आता है. उनकी टीम ने शॉर्टर फॉर्मेट में पिछले 13 में से 11 मुकाबले गंवाए हैं और मुश्किल हालात में है.