वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी बादशाहत मनवाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम आज ऐसे दौर से गुज़र रही है जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था. घर से बाहर तो दूर, घर में भी उसे जीत नसीब नहीं हो पा रही, और ये सब हुआ है इसी साल की शुरुआत में हुए बॉल टेम्परिंग विवाद की वजह से. जिसके बाद ना सिर्फ टीम ने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जैसे सीनियर खिलाड़ी खोए बल्कि अपना आत्मविश्वास भी खो दिया.


लेकिन ऐसे में भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा करना मेज़बान टीम की लिए और भी बड़ा सिरदर्द है क्योंकि टीम इंडिया इस समय विजय रथ पर सवाल है. हाल ही में एशिया कप में शानदार जीत और उसके बाद वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तो पूरे सफाए के बाद भारत से उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं.


ऐसी ही राय अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विश्व विजेता कप्तान माइकल क्लार्क की भी है. क्लार्क ने टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत करते हुए कहा कि 'दोनों टीमें जीतना चाहेंगी लेकिन मौजूदा समय में भारत इसका प्रबल दावेदार है. भारत इस समय शानदार फॉर्म में हैं और मेरी नज़र में वो इस बार प्रबल दावेदार बनकर ऑस्ट्रेलिया आया है. भारत का ये पहला मौका है जब वो ऑस्ट्रेलिया के घर में आकर हम पर हावी नज़र आ रहा है.'


भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टी20 के साथ साथ टेस्ट और वनडे सीरीज़ भी खेलेगा. लेकिन जिस एक सीरीज़ से जीत-हार का असली अंतर पता चलता है वो है टेस्ट सीरीज़. इस ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को ये भी लगता है कि भारत के पास इस बार कंगारुओं के घर में टेस्ट में जीत हासिल करने का बेहतरीन मौका है.


क्लार्क ने कहा, 'विराट कोहली और उनकी कंपनी के पास पहली बार ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराने का सुनहरा मौका है.' भारतीय टीम आज तक कभी भी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ जीतने में कामयाब नहीं रही है.


दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज़ के बाद 6 दिसंबर से चार मैचों की लंबी टेस्ट सीरीज़ शुरु होगी.


पहले टी20 मैच में दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन:


भारत: विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जस्रपीत बुमराह और खलील अहमद.


ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच, क्रिस लिन, डार्सी शॉर्ट, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टइनिस, मैक्डरमॉट, एलेक्स कैरी, एडन ज़म्पा, एंड्र्यू टाय, जेसन बहरनडॉर्फ, बिली स्टेनलैक हैं.