(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
VIDEO: शमी-सिराज के सामने फेल हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपनर, वीडियो में देखें कैसे वॉर्नर-ख्वाजा ने गंवाया विकेट
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने नागपुर टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान शमी और सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के दो बड़े विकेट ले लिए.
India vs Australia 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. ऑस्ट्रेलिया ने महज 2 रनों के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने दोनों ओपनर्स को सस्ते में निपटाते हुए पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. सिराज और शमी के विकेट लेने का अंदाज फैंस को काफी पसंद आया. इनका वीडियो वायरल हो रहा है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ओपनिंग करने आए. इस दौरान ख्वाजा 3 गेंदों में महज 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सिराज ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसके बाद अगले ही ओवर में शमी ने वॉर्नर को पवेलियन भेज दिया. वॉर्नर 5 गेंदों का सामना करते हुए 1 रन बनाकर आउट हुए. वे बोल्ड हो गए. बीसीसीआई ने शमी की फोटो ट्वीट करते हुए उनकी तारीफ की है. जबकि ख्वाजा के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस सिराज की तारीफ कर रहे हैं.
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने नागपुर टेस्ट के लिए सिराज और शमी को बतौर तेज गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. इन दोनों ने टेस्ट मैच के पहले दिन ही अपना कमाल दिखाते हुए भारत को अच्छी शुरुआत दी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इस मुकाबले के लिए तीन स्पिन गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. इसमें रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं.
G. O. N. E! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) February 9, 2023
WHAT. A. REVIEW 👌 👌
Ripper of a start for #TeamIndia ⚡️ ⚡️@mdsirajofficial strikes with his first ball of the match 👏 👏
Usman Khawaja is out LBW.
Follow the match ▶️ https://t.co/SwTGoyHfZx #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/gqIZAFbKUI
TIMBER! 👌 👌@MdShami11 rattles the stumps & how! 👍 👍
— BCCI (@BCCI) February 9, 2023
Australia 2⃣ down as David Warner departs
Follow the match ▶️ https://t.co/SwTGoyHfZx #TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/imIeYVLIYN
1 wicket down for Australia as siraj lbw Usman khwaja...#INDvsAUS pic.twitter.com/LRsA8GD8Lt
— KYZΛR 🍥 (@AyanKaz30072677) February 9, 2023
यह भी पढ़ें : KS Bharat Debut: नागपुर टेस्ट में केएस भरत को मिला डेब्यू का मौका, जानें कैसा रहा अब तक का प्रदर्शन