India vs Australia 1st Test, Day 1 Full Highlight: चेतेश्वर पुजारा की शतकीय पारी से पहले दिन भारत ने बनाए 250/9
India vs Australia Live Updates: खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बड़ी सीरीज़ का आगाज़ आज एडिलेड ओवल से हो गया है. वर्ल्ड क्रिकेट की नंबर वन टीम और वर्ल्ड क्रिकेट की बादशाह टीम के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है.
कल जारी किए गए अपने 12 खिलाड़ियों की लिस्ट में से भी कप्तान विराट ने रोहित शर्मा को अंतिम एकादश में जगह दी है. रोहित शर्मा लगभग 10 महीने के बाद टेस्ट टीम में वापसी करने में कामयाब रहे हैं. हनुमा विहारी इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें 12 खिलाड़ियों में से बाहर किया गया है.
टीम इंडिया इस मुकाबले में 7 बल्लेबाज़, 3 पेसर और एक स्पिनर के साथ उतर रही है.
वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मुकाबले के लिए पहले ही अपने प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया था. उनके लिए विक्टोरिया के युवा बल्लेबाज़ मार्कस हैरिस पारी की शुरुआत करेंगे. ये युवा बल्लेबाज़ आज ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना डेब्यू मैच खेलेगा.
दोनों टीमें:
भारत: एल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्ये रहाणे, रोहित शर्मा, रिषभ पंत, आर अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया: मार्कस हैरिस, एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, टिम पेन, पेट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेज़लवुड.