नई दिल्ली/पुणे: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्च मुकाबले के पहले दिन लंच से पहला सेशन ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत बेहद खास रही. डेविड वॉर्नर मैट रेनशॉ ने मिलकर 82 रनों की साझेदारी की. जिसके बाद लंच से ठीक पहले उमेश यादव ने वॉर्नर को बोल्ड कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई.
कप्तान विराट कोहली ने गेंदबाज़ी की शुरूआत में ही स्पिन अटैक को लगा दिया और आर अश्विन से गेंदबाज़ी की शुरूआत करवाई. अश्विन, जडेजा और जयंत ने अच्छी गेंदबाज़ी की लेकिन विकेट निकालने में तीनों गेंदबाज़ असफल साबित हुए.
आर अश्विन ने पहले सेशन में 33 में से 16 ओवर गेंदबाज़ी की. जबकि बाकी जडेजा ने 6 ओवर, जयंत ने 5 ओवर, इशांत ने 4 और सफल गेंदबाज़ उमेश यादव ने 2 ओवर गेंदबाज़ी की.
इससे पहले आस्ट्रेलिया ने यहां भारत के साथ शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था जिसे उसके बल्लेबाज़ों ने लंच तक सही साबित किया. विराट कोहली की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम एक बदलाव के साथ मैदान में उतरी है. मध्यम गति के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के स्थान पर स्पिन ऑलराउंडर जयंत यादव को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है.