Ind vs Aus, 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे वनडे में 51 रनों से हराया, जीती सीरीज

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को 51 रनों के अंतर से मात देकर सीरीज जीत ली है. दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 389 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था. 390 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 338 रन ही बना पाई.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 29 Nov 2020 05:25 PM
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे वनडे में 51 रनों से मात देकर सीरीज अपने नाम कर ली है. टीम इंडिया को जीत के लिये 390 रनों का टारगेट मिला है. 390 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 338 रन ही बना पाई.

Ind vs Aus, 2nd ODI LIVE: 49 ओवर के बाद भारत का स्कोर 329/9
चहल और नवदीप सैनी क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया को जीत के लिये 390 रनों का टारगेट मिला है. भारत को जीत के लिये 06 गेंदों पर 61 रनों की दरकार है.
Ind vs Aus, 2nd ODI LIVE: 47 ओवर के बाद भारत का स्कोर 325/7
मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया को जीत के लिये 390 रनों का टारगेट मिला है. भारत को जीत के लिये 18 गेंदों पर 65 रनों की दरकार है.
Ind vs Aus, 2nd ODI LIVE: 46 ओवर के बाद भारत का स्कोर 321/5
हार्दिक पांड्या 30 गेंदों पर 28 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं और जडेजा 10 गेंदों पर 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया को जीत के लिये 390 रनों का टारगेट मिला है. भारत को जीत के लिये 24 गेंदों पर 69 रनों की दरकार है.
Ind vs Aus, 2nd ODI LIVE: 44 ओवर के बाद भारत का स्कोर 291/5
हार्दिक पांड्या 25 गेंदों पर 24 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं और जडेजा 1 गेंदों पर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया को जीत के लिये 390 रनों का टारगेट मिला है. भारत को जीत के लिये 36 गेंदों पर 99 रनों की दरकार है.
Ind vs Aus, 2nd ODI LIVE: 39 ओवर के बाद भारत का स्कोर 254/4
हार्दिक पांड्या 10 गेंदों पर 10 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं और केएल राहुल 52 गेंदों पर 55 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे मैच में भारत के खिलाफ 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 389 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है. टीम इंडिया को जीत के लिये 390 रनों का टारगेट मिला है.
भारतीय टीम को लगा चौथा झटका, कप्तान विराट कोहली लौटे पवेलियन. विराट 87 गेंदों पर 89 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाये.
Ind vs Aus, 2nd ODI LIVE: 33 ओवर के बाद भारत का स्कोर 214/3
विराट कोहली 79 गेंदों पर 81 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं और केएल राहुल 34 गेंदों पर 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे मैच में भारत के खिलाफ 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 389 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है. टीम इंडिया को जीत के लिये 390 रनों का टारगेट मिला है.
Ind vs Aus, 2nd ODI LIVE: 27 ओवर के बाद भारत का स्कोर 176/3
विराट कोहली 65 गेंदों पर 66 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं और केएल राहुल 12 गेंदों पर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारत के खिलाफ 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 389 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है.
Ind vs Aus, 2nd ODI LIVE: 23 ओवर के बाद भारत का स्कोर 153/2
विराट कोहली 54 गेंदों पर 53 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं और अय्यर 35 गेंदों पर 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. आस्ट्रेलिया ने रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारत के खिलाफ 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 389 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है.

Ind vs Aus, 2nd ODI LIVE: 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 112/2
विराट कोहली 35 गेंदों पर 29 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं और अय्यर 24 गेंदों पर 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाज काफी समझदारी से बैटिंग कर रहे हैं. इश वक्त भारतीय टीम को जीत के लिये 278 रनों की दरकार है.
Ind vs Aus, 2nd ODI LIVE: 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 98/2
विराट कोहली 25 गेंदों पर 25 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं और अय्यर 16 गेंदों पर 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाज काफी समझदारी से बैटिंग कर रहे हैं.
11 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान 70 रन है. विराट कोहली 5 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि श्रेयश अय्यर ने 8 रन बनाए हैं. कमिंस और हेजलवुड को एक-एक विकेट मिला है.
पिछले मैच की तरह इस बार भी टीम इंडिया के ओपनर अच्छी शुरुआत को भुनाने में कामयाब नहीं हुए. कमिंस ने 28 रन पर खेल रहे मयंक अग्रवाल को अपना शिकार बनाया है. टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 60 रन है जबकि 8.4 ओवर गेंदबाजी ही हुई है. विराट का साथ देने के लिए श्रेयश अय्यर मैदान पर आए हैं.
अच्छी शुरुआत के बाद टीम इंडिया ने पहला विकेट गंवा दिया है. 30 रन बनाकर शिखर धवन हेजलवुड का शिकार बने. 7.4 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 58 रन है. 26 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे मयंक अग्रवाल का साथ देने के लिए कप्तान विराट कोहली मैदान पर आए हैं.
टीम इंडिया शुरुआत में करीब 8 की रनरेट से रन स्कोर कर रही है. 6 ओवर में भारतीय ओपनर्स ने बिना नुकसान के 47 रन जड़ दिए हैं. हेजलवुड के तीसरे ओवर से 10 रन आए.
स्टार्क के ओवर से 16 रन आए. भारतीय ओपनर्स ने शुरुआत में ही गियर बदलने शुरू कर दिए हैं. पांच ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना नुकसान के 38 रन है. मयंक अग्रवाल 18 और धवन 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्टार्क तीन ओवर में 29 रन खर्च कर चुके हैं.
हेजवलवुड कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं. चार ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना नुकसान के 21 रन है. मयंक अग्रवाल दो चौकों की मदद से 16 रन बना चुके हैं, जबकि धवन ने सिर्फ पांच रन बनाए हैं.
हेजलवुड के ओवर से सिर्फ चार रन आए. दो ओवर के बाद इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 12 रन है. धवन चार और मयंक अग्रवाल आठ रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को इन दोनों खिलाड़ियों से अच्छी शुरुआत की उम्मीद है. वहीं स्टार्क जल्द से जल्द विकेट चटकाने की कोशिश करेंगे.
स्टार्क के पहले ओवर में अग्रवाल ने दो चौके जड़े. पहला ओवर खत्म होने के बाद इंडिया का स्कोर बिना नुकसान के 8 रन है. हेजलवुड दूसरा ओवर लेकर आए हैं और धवन ने भी पहली गेंद पर चौका लगाकर अपना खाता खोला है.
भारत के लिए शिखर धवन के साथ मयंक अग्रवाल ओपनिंग करने आए हैं. टीम इंडिया को इन दोनों से अच्छी शुरुआत दिलाने की उम्मीद होगी. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क ने गेंदबाजी का जिम्मा संभाला है. मयंक अग्रवाल ने पहली गेंद पर ही चौका जड़ दिया है.
भारत के गेंदबाज दूसरे मैच में भी बेरंग दिखाई दिए. एक भी गेंदबाज ने 6 से कम के इकॉनिमी रेट से रन खर्च नहीं किए. शमी ने 9 ओवर में 73 रन खर्च किए तो बुमराह ने 10 ओवर में 79 रन लुटा दिए. नवदीप सैनी ने तो सिर्फ 7 ओवर में ही 70 रन खर्च कर दिए. चहल 9 ओवर में 71 रन लुटा गए. जडेजा ने 10 ओवर में 60, मयंक अग्रवाल ने एक ओवर में 10 और पांड्या ने चार ओवर में 24 रन दिए. शमी, बुमराह और पांड्या को 1-1 विकेट मिला.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले मैच से अपनी शानदार बल्लेबाजी को यहां भी जारी रखा. स्मिथ ने इस मैच में भी 62 गेंद में शतक जड़ा. इससे पहले वार्नर और फिंच की जोड़ी ने 142 रन की पार्टनरशिप कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. लाबुशेन और स्मिथ के बीच भी 100 रन से ज्यादा की साझेदारी हुई और अंत में मैक्सेवल ने 29 गेंद में 63 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 ओवर में 389 रन पर पहुंचा दिया.
इस मैच में मैक्सवेल अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब हो गए हैं. मैक्सवेल ने 29 गेंद 63 रन की नाबाद पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 389 रन बनाए हैं. भारत के सामने सीरीज में बने रहने के लिए 390 रन की चुनौती है.
अपने मैच के आखिरी ओवर में बुमराह को पहली सफलता मिली है. बुमराह ने 70 रन पर बल्लेबाजी कर रहे लाबुशेन का विकेट लिया. लेकिन मैच के दौरान बुमराह बिल्कुल लय में नज़र नहीं आए और उन्होंने 10 ओवर में 78 रन खर्च किए. ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 372 रन बना लिए हैं.
47 ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 350 रन के पार हो गया है. ऑस्ट्रेलिया बाकी बचे तीन ओवर में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेगा. लाबुशेन 61 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि मैक्सवल ने 18 गेंद में 36 रन जड़ दिए हैं. शमी के दो और बुमराह का एक ओवर बचा है.
45 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 326 रन है. ऑस्ट्रेलियाई पारी के आखिरी पांच ओवर बचे हैं और लाबुशेन मैक्सवेल के साथ मिलकर ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेंगे. लाबुशेन 56 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि मैक्सवेल ने 18 रन बनाए हैं. शमी के तीन और बुमराह के दो ओवर बाकी हैं.
लाबुशेन ने 46 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर के चारों बल्लेबाजों ने 50 रन से ज्यादा की पारी खेली है. मैक्सवेल और लाबुशेन का इरादा इस मैच में भी बड़ा स्कोर खड़ा करने का होगा. 44 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 314 रन है.
स्मिथ के आउट होने के बाद मैक्सवेल बल्लेबाजी करने आए हैं. पिछले मैच में मैक्सवेल ने भी तूफानी पारी खेली थी. 43 ओवर में ऑस्ट्रेलिया 3 विकेट के नुकसान 307 रन हो गया है. इस ओवर में 11 रन आए. लाबुशेन 44 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. जडेजा ने 10 ओवर में 60 रन खर्च किए.
स्टीव स्मिथ ने सिर्फ 62 गेंद में अपने वनडे करियर का 11वां शतक पूरा किया. स्मिथ शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने पिछले मैच में भी 61 गेंद में शतक लगाया था. हालांकि शतक लगाने के तुरंत बाद स्मिथ हार्दिक पांड्या का शिकार हो गए हैं. 41.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 293 रन है. लाबुशेन 39 रन बनाकर खेल रहे हैं.
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई पारी के 40वें ओवर में तीन चौके जड़ चुके हैं. बुमराह भी काफी महंगे साबित हो रहे हैं. स्मिथ 57 गेंद में 88 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 40 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 275 रन है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया ने कहा था कि हार्दिक पांड्या सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी करने के लिए फिट हैं. इस मैच में भी पांड्या को दो ओवर गेंदबाजी करने के बाद हटा लिया गया है. पांड्या ने दो ओवर में 9 रन खर्च किए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.
स्मिथ अब रन बनाने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं दे रहे हैं. पारी के 37वें ओवर में भी स्मिथ ने चहल को दो चौके जड़ दिए. स्मिथ 64 के स्कोर पर पहुंच चुके हैं. 37 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 246 रन है. चहल एक बाद फिर से महंगे साबित हो रहे हैं और उन्होंने 58 रन खर्च किए हैं.
विराट कोहली ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए हार्दिक पांड्या को 36वें ओवर में गेंदबाजी के लिए बुलाया. हार्दिक पांड्या पिछले साल हुई सर्जरी के बाद पहली बार गेंदबाजी कर रहे हैं. पांड्या ने हालांकि पिछले मैच के बाद खुद को गेंदबाजी के लिए पूरी तरह से फिट नहीं बताया था. पांड्या का कहना था कि वह अभी गेंदबाजी करने से पहले थोड़ा और वक्त लेना चाहते हैं.
मुख्य गेंदबाजों को महंगा साबित होते देख विराट कोहली ने मयंक अग्रवाल से गेंदबाजी करवाने का फैसला किया. लेकिन स्मिथ ने उनके पहले ओवर में ही दो चौके जड़ दिए. स्मिथ इस मैच में भी तेजी से रन बनाते हुए अपने शतक की ओर बढ़ने लगे हैं. 36 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 235 रन है.
स्मिथ ने भारत के खिलाफ पिछली पांच पारियों में अर्धशतक जड़े हैं. भारत के खिलाफ लगातार पांच अर्धशतक जड़ने वाले स्मिथ दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं. स्मिथ इन पांच पारियों में दो शतक के अलावा 98 रन की पारी भी खेल चुके हैं.
स्टीव स्मिथ ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए करियर का 26वां अर्धशतक पूरा किया है. स्मिथ ने महज 38 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की. लाबुशेन दूसरे थोर पर 23 रन बनाकर स्मिथ का साथ दे रहे हैं. 35 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 230 रन हो गया है. पिछले मैच की तरह से इस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है.
स्टीव स्मिथ और मार्कस लाबुशेन ने तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है. इस साझेदारी में स्टीव स्मिथ ने 26 गेंदों में 28 रन और लाबुशेन ने 15 गेंदों में बारह रन बनाए हैं.
पिछले मैच में विस्फोटक शतक जड़ने वाले स्टीव स्मिथ दूसरे वनडे मैच में भी घातक फॉर्म में दिख रहे हैं. उन्होंने अब तक 29 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की बदौलत 42 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 32 ओवर बाद दो विकेट खोकर 203 रन बना लिया है. लाबुशेन 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पिछले मैच में 61 गेंद पर शतक जड़ने वाले स्मिथ इस मैच में भी अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. स्मिथ 15 गेंद में 18 रन बना चुके हैं. 28 ओवर की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान 168 रन है. जडेजा ने सात ओवर में सिर्फ 29 रन खर्च किए हैं हालांकि वह इस सीरीज में फेंके गए 17 ओवर में एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं. दूसरे छोर से बुमराह गेंदबाजी कर रहे हैं.
टीम इंडिया को दूसरी सफलता मिल गई है. खतरनाक दिख रहे वार्नर को श्रेयश अय्यर ने बाउंड्री से डायरेक्ट हिट लगाते हुए रन आउट किया. अच्छी शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बेहद कम अंतराल में दो विकेट गंवा दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अब 25.3 ओवर में 156 रन है और दोनों ओपनर पवेलियन लौट चुके हैं. यहां से टीम इंडिया के लिए वापसी का मौका बन सकता है.
फिंच के आउट होने के बाद वार्नर और स्मिथ ने थोड़ा ज्यादा संभलकर खेलना शुरू किया है. 25 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान के 154 रन है. वार्नर 82 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि स्मिथ 8 रन बना चुके हैं.
टीम इंडिया को आखिरकार पहला विकेट मिल गया है. मोहम्मद शमी की गेंद पर फिंच विराट कोहली के हाथों कैच आउट हुए. फिंच ने 60 रन की पारी खेली. 22.5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 142 रन है. वार्नर 78 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पिछले मैच में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. फिंच 60 गेंद में 50 रन बनाकर खले रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 21 ओवर में बिना नुकसान के 130 रन बना लिए हैं. वार्नर 77 रन बनाकर दूसरे छोर पर डटे हुए हैं.
जडेजा और चहल ने रनों पर लगाम लगाने की कोशिश की है. पिछले दो ओवर में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ चार रन बना पाया है. 20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 117 रन है. चहल ने 5 ओवर में 28 रन खर्च किए हैं, जबकि जडेजा ने तीन ओवर में 12 रन दिए हैं. फिंच अपने अर्धशतक से 6 रन दूर हैं.
वार्नर ने 17वें ओवर में चहल को एक और छक्का जड़ दिया. हालांकि जडेजा ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में सिर्फ 8 रन ही दिए हैं. 18 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 113 रन है. फिंच अपने अर्धशतक से 9 रन दूर हैं, जबकि वार्नर 68 रन बनाकर खेल रहे हैं.
कप्तान विराट कोहली ने दोनों छोर से स्पिन गेंदबाजों को लगा दिया है. पारी के 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया ने अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं. यह फिंच और वार्नर की इस सीरीज में लगातार दूसरी शतकीय साझेदारी है. वार्नर के बाद फिंच भी अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं.
15वें ओवर की पहली गेंद पर वार्नर रन आउट होने से बाल बाल बच गए हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ी थ्रो को लेकर काफी उत्साहित थे, लेकिन वार्नर सही समय पर क्रीज में वापस लौटने में कामयाब रहे. 15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना नुकसान के 95 रन है. ड्रिंक्स तक वार्नर 55 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि फिंच ने 36 रन बनाकर दूसरा छोर संभाल रखा है.
वार्नर के बाद अब फिंच ने भी हाथ खोलने शुरू कर दिए हैं. बुमराह के चौथे ओवर में फिंच ने दो चौके जड़े. ऑस्ट्रेलियाई टीम 14 ओवर में 93 रन बना चुकी है. वार्नर 54 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि फिंच भी 35 रन जड़ चुके हैं. टीम इंडिया का कोई भी गेंदबाज कमाल करता नहीं दिख रहा.
13वें ओवर से सिर्फ चार रन आए. पिछले ओवर में एक छक्का और चौका खाने के बाद इसे चहल के लिए अच्छी वापसी कहा जा सकता है. लेकिन 13 ओवर में 81 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बड़े स्कोर की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. टीम इंडिया को अभी भी पहली विकेट की जरूरत है.
टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ सकती है. मोहम्मद शमी पिछले 6 ओवर से मैदान से बाहर हैं. दो बार बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए फीजियो को शमी के साथ बात करते हुए भी देखा गया. अगर शमी की चोट गंभीर होती है तो टीम इंडिया के पास उनके कोटे के ओवर किसी ओर से करवा पाना बेहद ही मुश्किल टास्क होगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 6 की रनरेट से रन बना रही है और 12 ओवर में 78 रन बना लिए हैं.
कप्तान विराट कोहली ने पावरप्ले के खत्म होते हुए स्पिन को लाने का फैसला किया है. हालांकि विराट का यह दांव काम करता दिखाई नहीं दे रहा क्योंकि 11वें ओवर की दूसरे गेंद पर वार्नर ने छक्का जड़ा और तीसरे गेंद पर चौका. वार्नर अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं. 11 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 71 रन है.
नवदीप सैनी के छोर में भी बदलाव किया गया है. बुमराह से कोहली ने 9वां ओवर करवाया और अब शमी के स्थान पर सैनी को लाया गया है. बुमराह हालांकि कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं और उन्होंने 3 ओवर में 9 रन ही खर्च किए हैं. सैनी हालांकि इस मैच में भी खर्चीले साबित हो रहे हैं और उन्होंने तीन ओवर में 28 रन दिए हैं. 10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान के 59 रन है.
पहले मैच के मुकाबले टीम इंडिया की फील्डिंग में हालांकि सुधार दिख रहा है. शुरुआती 8 ओवरों में टीम इंडिया की तरफ से फील्डिंग के मामले में कोई गलती नहीं की गई है. हालांकि कप्तान विराट कोहली को अपने गेंदबाजों से जल्द से जल्द विकेट हासिल करने की उम्मीद होगी. वार्नर और फिंच दोनों ही खिलाड़ियों को लंबी पारी खेलने के लिए जाना जाता है, इसलिए इनका ज्यादा देर तक क्रीज टीम इंडिया के लिए मुश्किल का सबब बन सकता है.
डेविड वार्नर और एरॉन फिंच ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों ने अब लगभग हर ओवर में बाउंड्री स्कोर करना शुरू कर दिया है. डेविड वार्नर ने गेंदबाजों को निशाने पर लेने का जिम्मा संभाल रखा है. 8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे हो गए हैं. वार्नर 37 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम नवदीप सैनी को निशाने पर लेने का प्लान बनाकर आई है. सैनी के पहले ओवर से छक्का बटोरने के बाद वार्नर ने उनके दूसरे ओवर में दो चौके जड़े और ओवर से 12 रन हासिल किए. 7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 41 रन हो गया है.
विराट कोहली ने शमी के छोर में बदलाव किया है. शमी को बुमराह के स्थान पर लाया गया है. छठे ओवर से दो रन ही आए और 6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बिना नुकसान के 29 रन बना लिए. डेविन वार्नर अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे हैं.
पारी के पांचवें ओवर में ही कप्तान विराट कोहली ने गेंदबाजी में बदलाव किया है. मोहम्मद शमी के स्थान पर नवदीप सैनी को गेंदबाजी के लिए लाया गया है. हालांकि नवदीप सैनी की पहले गेंद पर ही वार्नर ने छक्के जड़ दिया. अगली पांच गेंदों पर सैनी ने हालांकि दो रन ही दिए. पांच ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 27 रन है.
बुमराह के दूसरे ओवर से 8 रन आए. फिंच बुमराह के इस ओवर में एक चौका लगाने में कामयाब रहे. चार ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 18 रन है. वार्नर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि फिंच ने 7 रन बनाए हैं.
तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर पिछले मैच में शतक जमाने वाले फिंच अपना खाता खोलने में कामयाब रहे. फिंच ने हालांकि पहला रन बनाने के लिए 8 गेंद खर्च की. वहीं वार्नर 10 गेंद में 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. तीन ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 10 रन है.
वनडे क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे जसप्रीत बुमराह ने दूसरे वनडे के दौरान अपने पहले ओवर में अच्छी गेंदबाजी की है. बुमराह ने अपने ओवर की पहला ओवर मेडन फेंका और दो ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के चार रन है.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही बाउंड्री स्कोर की है. पांचवीं गेंद पर शमी ने LBW की अपील की, लेकिन गेंद पहले बल्ले से टकराई थी, इसलिए अंपायर ने इस अपील पर कोई खास ध्यान नहीं दिया. पहले ओवर के अंत के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के चार रन है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर और कप्तान एरॉन फिंच पारी की शुरुआत करने उतरे हैं. टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी का जिम्मा मोहम्मद शमी ने संभाला है. फिंच और वार्नर जहां अपने शानदार फॉर्म को जारी रख टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाना चाहेंगे, वहीं टीम इंडिया को शमी से जल्द से जल्द विकेट दिलवाने की उम्मीद होगी.
10 मिनट बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे शुरू हो जाएगा. पहले मैच में दोनों ही टीमों ने जमकर रन बनाए थे. चूंकि यह मुकाबला भी उसी ग्राउंड पर होने जा रहा है, इसलिए इस मैच में भी 300 से ज्यादा का स्कोर देखने को मिल सकता है.
Australia Playing XI: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड.
India Playing XI: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, युजवेंद्रा चहल और जसप्रीत बुमराह.
टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं हुआ है. विराट कोहली ने अपने इस फैसले से चौंका दिया है. ऐसा माना जा रहा था कि पहले मैच में महंगे साबित होने वाले नवदीप सैनी और चहल के स्थान पर कुलदीप यादव और टी नटराजन को मौका दिया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है. स्टोइनिस चोट की वजह से इस मैच में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने स्टोइनिस के स्थान पर हनरिक्स को जगह देने का फैसला किया है.
टॉस से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी वैसे तो काफी मजबूत है, लेकिन टीम को एक पार्टटाइम गेंदबाज की कमी खल सकती है. अगर मैच के दौरान भारत का कोई गेंदबाज चोटिल हो जाता है या फिर लय में दिखाई नहीं देता है तो विराट कोहली को बहुत बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है.
चहल टॉस से पहले टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस करते हुए नज़र आ रहे हैं. पहले मैच में महंगे साबित होने के बावजूद कप्तान विराट कोहली उनके शानदार फॉर्म को देखते हुए आज के मैच में दोबारा मौका दे सकते हैं. कुलदीप यादव के खेलने की संभावना भी हालांकि बनी हुई है.
टॉस से पहले दोनों ही टीमों को लेकर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आई है. टॉस के बाद ही कप्तान विराट कोहली और एरॉन फिंच अपनी प्लेइंग इलेवन से पर्दा उठा सकते हैं. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों में खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से बदलाव होना लगभग तय माना जा रहा है.
अब से आधे घंटे बाद विराट कोहली और एरॉन फिंच मैदान पर टॉस के लिए पहुंचेगें. टीम इंडिया को इस मैच में विराट कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. पिछले मैच में भारत के टॉप ऑर्डर को अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन एक भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया.
सिडनी में आज तापमान काफी ज्यादा रहने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक उच्चतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसलिए टॉस जीतने वाली टीम के पहले बल्लेबाजी करने की संभावना अधिक है.
कप्तान विराट कोहली के लिए सबसे बड़ी चिंता गेंदबाजी के कम विकल्पों को लेकर है. हार्दिक पांड्या ने पहले मैच के बाद साफ किया है कि वह गेंदबाजी करने के लिए फिलहाल फिट नहीं हैं. इसलिए आज के मुकाबले में भी टीम इंडिया के पास पांच मुख्य गेंदबाजों के अलावा कोई अतिरिक्त विकल्प नहीं होगा.
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया के सामने सीरीज में बने रहने की चुनौती है. अगर टीम इंडिया आज का मुकाबला हार जाती है तो मेजबान ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 0-2 की अजेय बढ़त बनाने में कामयाब हो जाएगा. टीम इंडिया के खिलाड़ी 8 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने सितंबर में लिमिटिड ओवर्स सीरीज के लिए इंंग्लैंड का दौरा किया था.

बैकग्राउंड

IND Vs AUS 2nd ODI: पहले मैच में 66 रन से करारी हार का सामना करने के बाद दूसरे वनडे में टीम इंडिया के सामने सीरीज में बने रहने की चुनौती है. मेजबान टीम को मात देने के लिए इंडियन क्रिकेट टीम को अपनी गेंदबाजी में सुधार करना होगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम पहले मैच की लय को बरकरार रख सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगी.


 


आस्ट्रेलिया ने जिस तरह से भारत की कमजोरियों का फायदा उठाया, वह कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के लिये चिंता का सबब है. हार्दिक पांड्या ने 76 गेंद में 90 रन बनाये लेकिन 2017 चैम्पियंस ट्राफी फाइनल की तरह सिर्फ एक शानदार पारी से मैच नहीं जीता जा सकता. पांड्या ने खुद स्वीकार किया है कि वह फिलहाल गेंदबाजी करने की स्थिति में नहीं हैं और टी20 विश्व कप से पहले गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे .


 


चहल और सैनी दोनों ने मिलकर 20 ओवरों में 172 रन दे डाले. चहल चोट के कारण अपना स्पैल पूरा करने के बाद मैदान छोड़कर चले गए. वहीं सैनी की कमर में खिंचाव आ गया है. उनके कवर के तौर पर टी नटराजन को टीम में रखा गया है .


 


नवदीप सैनी के स्थान पर शार्दुल ठाकुर या फिर टी नटराजन में से किसी एक को मौका मिल सकता है. वहीं चहल की जगह कुलदीप यादव को उतारा जा सकता है. भारत के बल्लेबाजी क्रम में किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है.


 


आस्ट्रेलियाई टीम में उभरते सितारे कैमरन ग्रीन को मौका मिल सकता है क्योंकि पहले मैच में मार्कस स्टोइनिस की बाजू में खिंचाव आ गया था. फिंच और स्मिथ दोनों ने संकेत दिया कि ग्रीन वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं .


 



संभावित Playing XI


 


Team India: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी / शार्दुल ठाकुर / टी नटराजन, युजवेंद्रा चहल / कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह.


 


Australia: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन / हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.