IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में लगातार दूसरी हार से परेशान हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, दिल्ली टेस्ट के बाद बल्लेबाजों को दी ये नसीहत
Border Gavaskar Trophy: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 6 विकेट से हरा दिया. इस हार से परेशान कप्तान पैट कमिंस ने अपने बल्लेबाजों को लेकर बड़ा बयान दिया है.
IND vs AUS 2nd Test: 2023 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. दिल्ली में हुए इस दूसरे टेस्ट मैच में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी. इस मैच में रविंद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. बता दें कि इस नागुपर में हुए इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भी रविंद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था. ऑस्ट्रेलिया को मिली इस हार से उनके कप्तान पैट कमिंस काफी दुखी हुए हैं.
पैट कमिंस ने दिल्ली टेस्ट में मिली हार के बाद कहा, "मुझे लगा था कि पहली पारी में 260 रन का स्कोर एक अच्छा स्कोर है. लड़कों ने अच्छी तरीके से पटलवार किया था, लेकिन भारत ने अच्छी बल्लेबाजी की, सिर्फ एक-दो पार्टनरशिप की जरूरत होती है और आप आसानी से 260 रनों के लक्ष्य तक पहुंच जाते हो. पारी के ब्रेक तक सबकुछ ठीक था, लेकिन यह काफी निराशाजनक है कि हम गेम में आगे थे, लेकिन फिर भी पिछड़ गए. हमें एक रिव्यू करना पड़ेगा कि हम किस चीज को बेहतर कर सकते हैं."
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्विप मारने में आउट हो रहे हैं. इसके बारे में बात करते हुए पैट कमिंस ने कहा, 'सभी अपना-अपना खेल कंट्रोल करते हैं, कुछ गेंदों पर आपका नाम लिखा रहता है. लेकिन हमें शॉट चुनने के बारे में सोचना होगा, क्या हमने ठीक किया? दोनों गेम्स निराशाजनक थे, खासतौर पर यह वाला. हम इस गेम में आगे थे, जो भारत में अक्सर नहीं होता. यह हार दुख दे रही है.'
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. उन्होंने पहली पारी में 263 रन बनाए, जिसका जवाब देने उतरी भारतीय टीम भी 262 रन पर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी से 1 रन की लीड मिली, लेकिन दूसरी पारी में उनकी पूरी टीम सिर्फ 113 रन पर ही ऑलआउट हो गई. इस पारी में भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने 12.1 ओवर में सिर्फ 42 रन देकर 7 विकेट हासिल किए, जिसकी वजह से भारतीय टीम आसानी से मैच जीत गई.