IND vs AUS 2023: टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, दिल्ली टेस्ट में वापसी कर सकते हैं श्रेयस अय्यर, सामने आया ट्रेनिंग का वीडियो
Border Gavaskar Trophy 2023: श्रेयस अय्यर की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट आया है. बीसीसीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रेयस अय्यर दिल्ली टेस्ट में वापसी कर सकते हैं.
Shreyas Iyer Injury Update: भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. श्रेयस अय्यर अब अपनी बैक इंजरी से उबरने वाले हैं. श्रेयस चोट की वजह से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच यानी नागपुर टेस्ट में नहीं खेल पाएं थे, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि 17 फरवरी से दिल्ली में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर वापसी कर सकते हैं.
श्रेयस अय्यर के बारे में इनसाइड स्पोर्ट्स को बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है, "उनकी प्रोग्रेस काफी अच्छी है. उन्होंने आउटडोर ट्रेनिंग शुरू कर दी है. वह इस हफ्ते नेट्स पर वापसी करेंगे. उम्मीद है कि वह दिल्ली में टीम से जुड़ पाएंगे, लेकिन यह उनके फिटनेस टेस्ट पर निर्भर करेगा."
नंबर 5 के नंबर वन दावेदार श्रेयस
बता दें कि चोट से पहले तक श्रेयस नंबर 5 के लिए नंबर वन दावेदार थे. उन्होंने 2022 में भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे, लेकिन उनकी चोट और ऋषभ पंत की दुर्घटना ने टीम मैनेजमेंट को नई रणनीति बनाने पर मजबूर कर दिया.
हालांकि, श्रेयस के फिट होने पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ का सिरदर्द और बढ़ जाएगा. श्रेयस अय्यर टेस्ट फॉर्मेट में ज्यादातर नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हैं. उनके चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया ने नागपुर टेस्ट में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव को नंबर 5 पर खेलने का मौका दिया है.
View this post on Instagram
कप्तान के पास होंगे कई विकल्प
वहीं, शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को ड्रॉप करके केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है. हालांकि, कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि केएल राहुल को भी नंबर 5 पर खेलने का मौका दिया जा सकता है. इनके अलावा ईशान किशन भी हैं, जो ऋषभ पंत के स्टाइल में नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. ऐसे में कोच और कप्तान के पास नंबर 5 के लिए 4-4 विकल्प मौजूद हो जाएंगे. लिहाजा, अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि अगर श्रेयस अय्यर दूसरे टेस्ट मैच के लिए फिट हो जाते हैं, तो टीम इंडिया किस प्लेइंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरती है.