India vs Australia 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे रविवार (19 मार्च) को खेला जाएगा. भारत इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त लेना चाहेगा. दुसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के लिए यह करो या मरो वाला मैच है. स्टीव स्मिथ की टीम को अगर सीरीज में बने रहना है तो उसे यह मुकाबला जीतना ही होगा. मुंबई में खेला गया पहला वनडे जीतकर भारत सीरीज में 1-0 से आगे है. यह मैच केएल राहुल के लिए खास है. वह इस मुकाबले में व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. 


केएल राहुल को बनाने होंगे 55 रन


केएल राहुल ने 52 वनडे मैच की 50 पारियों में 1945 रन बनाए हैं. उन्हें वनडे में 2000 हजार रन पूरे करने के लिए 55 रन की दरकार है. अगर वह ऑस्ट्रेलिया दूसरे मैच में 55 रन बनाते हैं तो वह भारत की तरफ से सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज होंगे. टीम इंडिया की तरफ से वनडे में सबसे 2000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम दर्ज है. धवन ने 48 वनडे पारियों में दो हजार रन बनाए थे. 


पहले वनडे में जड़ा था अर्धशतक


केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेरंग दिखे. उन्हें नागपुर और दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. लेकिन उन्होंने निराश किया. नागपुर टेस्ट में जहां उन्होंने 20 रन बनाए वहीं दिल्ली टेस्ट में महज 18 रन बना सके. जिसके बाद उन्हें शेष 2 मैचों में मौका नहीं दिया गया. लेकिन ऑसस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में वह शानदार बैटिंग करने में सफल रहे. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल ने जिम्मेदारी से खेलते हुए 75 रन की मैच विनिंग पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया. उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को मैच जिता दिया. 


यह भी पढ़ें:


RCB-W vs GG-W, WPL 2023: सोफी डिवाइन ने खेली तूफानी पारी, आरसीबी ने गुजरात को आसानी से हराया