Virat Kohli ODI Record Visakhapatnam: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 19 मार्च को खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच ऑस्ट्रेलिया के लिये करो या मरो वाला है. ऑस्ट्रेलिया को अगर सीरीज में बने रहना है तो उसे यह मैच हर हाल में जीतना होगा. नहीं तो कंगारुओं के हाथ से सीरीज निकल जाएगी. भारत वनडे सीरीज में 1-0 से आगे है. वैसे भी विशाखापट्टनम में टीम इंडिया का धांसू रिकॉर्ड है. पूर्व कप्तान विराट कोहली इस मैदान पर ज्यादातर शतक में बात करते हैं. आइए आपको विशाखापट्टनम में कोहली के वनडे रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं. 


विराट का जबरदस्त रिकॉर्ड


विशाखापट्टनम में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का जबरदस्त रिकॉर्ड है. वह इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं. किंग कोहली ने राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में अब तक 6 मैच खेले हैं जिनमें 556 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. विशाखापट्टनम में उनका हाईएस्ट स्कोर 157 रन नाबाद रहा है. यहां पर उनके वनडे रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो उन्होंने 118, 117, 99, 65, 157 और 0 स्कोर रहा है. उनके इन आंकड़ों से पता चलता है कि विराट यहां पर शतक में बात करते हैं. 


रोहित की होगी वापसी
 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे वनडे में रोहित शर्मा की वापसी होगी. वह पहले मुकाबले में निजी कारणों के चलते नहीं खेल पाए थे. रोहित की वापसी से टीम इंडिया की बैटिंग लाइन-अप काफी मजबूत होगी. वहीं हिटमैन अपनी कप्तानी में एक और वनडे सीरीज जीतना चाहेंगे. रोहित के आने के बाद से दूसरे वनडे के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव संभव है. ऐसे में ईशान किशन को टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है. दूसरे मुकाबले में भी केएल राहुल विकेटकीपिंग करने नजर आएंगे. मुंबई में पहले वनडे में उन्होंने पांचवें नंबर पर बैटिंग करते हुए मैच विनिंग पारी खेली थी. 


यह भी पढ़ें:


PSL 2023 Final: लाहौर कलंदर्स ने लगातार दूसरी बार जीता पाकिस्तान सुपर लीग, जानें इस टूर्नामेंट की प्राइज मनी और अवॉर्ड लिस्ट