इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में आज तीन मैचों की सीरीज का दूसरा ट्वेंटी ट्वेंटी मुकाबला खेला जाना है. टीम इंडिया के पास दूसरा ट्वेंटी ट्वेंटी जीतकर सीरीज नाम करने का मौका है. ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए दूसरे मुकाबले से पहले मुश्किल और बढ़ गई है. ऑस्ट्रेलिया के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं.


टीम इंडिया की प्लेइंग 11 की बात करें तो उसमें बदलाव की संभावना बेहद कम नज़र आती है. शिखर धवन के साथ केएल राहुल एक बार फिर से ओपनिंग का जिम्मा संभालते हुए नज़र आ सकते हैं, जबकि नंबर 3 पर विराट कोहली का खेलना तय है. संजू सैमसन ने चूंकि 15 गेंद में 25 रन की पारी खेली इसलिए टीम मैनेजमेंट नंबर चार पर एक और मौका दे सकता है. इस स्थिति में श्रेयश अय्यर को एक बार फिर से टीम से बाहर बैठना होगा.


चहल का खेलना तय


मनीष पांडे नंबर पांच और हार्दिक पांड्या नंबर 6 पर खेलते हुए नज़र आएंगे. पांड्या को हालांकि स्थिति के हिसाब से ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए भी भेजा जा सकता है. रवींद्र जडेजा के बाहर होने की वजह से वॉशिंग्टन सुंदर ऑलराउंडर की भूमिका में नज़र आएंगे और स्पिन गेंदबाजी की कमान युजवेंद्र चहल के हाथों में रहेगी.


टीम इंडिया तेज गेंदबाजी में बदलाव कर सकती है. पहले मैच में शमी काफी महंगे साबित हुए थे उनके स्थान पर जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हो सकती है. डेब्यू मैच में तीन विकेट लेने वाले टी नटराजन का खेलना पूरी तरह से तय है, जबकि दीपक चाहर पर भी विराट कोहली भरोसा जताएंगे.


चोट से परेशान है ऑस्ट्रेलिया


ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबले से पहले काफी परेशान है. स्पिन गेंदबाज स्वेप्सन पहले मैच में महंगे साबित हुए लेकिन उन्हें एगर के साथ रिप्लेस नहीं किया जा सकता क्योंकि एश्टन एगर टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. मिशेल स्टार्क के भी टी20 सीरीज से बाहर होने की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम एंड्रयू टाई को मौका दे सकती है.


ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए कप्तान फिंच की चोट भी चिंता का सबब है. डेविड वार्नर के चोटिल होने की वजह से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ओपनिंग जोड़ी को लेकर मुश्किल में है. ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि अब तक फिंच की चोट को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है इसलिए उनका खेलना तय माना जा रहा है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी किसी और बदलाव की संभावना नहीं है.


संभावित Playing XI


Team India: शिखर धवन, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), संजू सैमसन, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, वॉशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी/जसप्रीत बुमराह, टी नटराजन और दीपक चाहर.


Australia: आरोन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मोसेस हेनरिक्स, सीन एबॉट, एंड्रयू टाई, मिचेल स्वेप्सन, एडम जंपा और जोश हेजलवुड.


ग्लैन मैक्सवेल को मिली बड़ी राहत, इसलिए बैन नहीं हो सकती स्विच हिट