India vs Australia 2nd T20: कप्तान कोहली और धोनी तूफानी पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 191 रनों का लक्ष्य
कप्तान विराट कोहली और धोनी की तूफानी पारी के दमपर दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 190 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबजी का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाबले में जीत के 191 रनों की जरूरत है.
भारत के लिए सबसे अधिक कप्तान विराट कोहली ने 38 गेंदों में 72 रनों की ताबड़तोड़ अर्द्धशतकीय पारी खेली. कोहली ने अपनी इस पारी में छह छक्के और दो चौके लगाए.
कोहली के अलावा ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 26 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हुए. राहुल टी-20 में अपना छठा अर्द्धशतक पूरा करने से महज तीन रन से चूक गए. राहुल ने अपनी इस पारी में चार छक्कों के साथ तीन चौके भी लगाए.
इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र धोनी ने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर 100 रनों की पार्टनरशिप की और 23 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली. धोनी ने अपनी इस पारी में तीन चौके और तीन छक्के जड़े.
कोहली और धोनी के साथ शिखर धवन ने 14 और आखिर में दिनेश कार्तिक ने आठ रनों का योगदान दिया.
गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से झाय रिर्चडसन सबसे महंगे साबित हुए और उन्होंने चार ओवर में 45 रन खर्च किए जबकि उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. रिर्चडसन के अलावा पेट कमिंस ने 40 रन देकर एक विकेट लिया.
इसके अलावा नाथन कुल्टर ने नाइल ने तीन ओवर में 33 रन खर्च कर एक विकेट लेने में कामयाब रहे. वहीं जेसन बहरनडॉर्फ और डार्सी शॉट को एक-एक सफलता हासिल हुई जबकि एडम ज़म्पा को एक भी विकेट नहीं मिला.