TEA INDvsAUS: गेंदबाज़ों ने करवाई टीम इंडिया की मैच नें वापसी, आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम लौटी पवेलियन
नई दिल्ली/बेंगलुरू: दूसरे सेशन में टीम इंडिया की दबाव भरी गेंदबाज़ी, बेहतरीन फील्डिंग और टी कॉल से पहले आखिरी गेंद पर इशांत शर्म का हाथों मिचेल मार्श के विकेट ने टीम इंडिया की मैच में एक बार फिर से वापसी करवा दी है. टी से पहले भारतीय टीम ने मेहमान टीम को 163 रन के स्कोर पर 5 विकेट पर रोक दिया है. टी से पहले आखिरी गेंद पर मिचेल मार्श के विकेट के साथ ही टीम इंडिया एक बार फिर से मुकाबले बन आई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम अब भी भारतीय टीम के पहली पारी के स्कोर से 26 रन पीछे है और जबकि उनके 5 बल्लेबाज़ अभी बाकी हैं.
दूसरे सेशन में रविन्द्र जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए टीम इंडिया को मैट रेनशॉ और पीटर हैंड्सकॉम्ब के 2 अहम विकेट दिलाए. वहीं इशांत शर्मा ने 1 विकेट अपने नाम किया. टीम इंडिया अब मेहमान टीम के बाकी बचे विकेट जल्द से जल्द चटकाना चाहेगी.
इस सेशन में रेनशॉ के साथ मिलकर शॉन मार्श ने बेहतरीन 52 रनों की साझेदारी कर भारत को मैच से बाहर रखा लेकिन इसके बाद जडेजा ने एक बार फिर सेशन खत्म होने से पहले टीम इंडिया की मैच में वापसी करवा दी. इससे पहले सेशन में ऑस्ट्रेलियाई टीम 87/2 विकेट बनाकर खेल रही थी.
इससे पहले पहले दिन के खेल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया महज़ 189 रन बनाकर ढेर हो गई थी. नैथन लायन ने अफने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 50 रन देकर 8 विकेट चटकाए. जबकि भारत के लिए सिर्फ केएल राहुल ही 90 रनों का योगदान दे सके और बाकी सभी बल्लेबाज़ जल्दी-जल्दी आउट होकर लौट गए.
इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने टीम को 40 रनों की मजबूत शुरूआत दी थी.