INDvsAUS: जडेजा का विकेटों का 'सिक्स', 276 रनों पर ऑल-आउट ऑस्ट्रेलिया
नई दिल्ली/बेंगलुरू: रविन्द्र जडेजा के विकेटों के पंच समेत बाकी गेंदबाज़ों की बेहतरीन गेंदबाज़ी की मदद से भारतीय टीम ने बेंगलुरू में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 276 रनों पर समेत दी है. भारत की पहली पारी 189 के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कुल 87 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है. तीसरे दिन के खेल के पहले सेशन में ही रविन्द्र जडेजा और अश्विन ने मिलकर मेहमान टीम को कल के स्कोर 237 रनों में महज़ 39 रन और जो़ड़ने दिए और 1 घंटे के अंदर उन्हें 276 रन पर ऑलआउट कर दिया. जडेजा समेत गेंदबाज़ों की इस तूफानी गेंदबाज़ी से भारतीय गेंदबाज़ों ने अब गेंद भारतीय बल्लेबाजों के पाले में डाल दी है.
रविन्द्र जडेजा ने एक बार फिर अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी का प्रदर्शन जारी रखा और अपने करियर का 7वां 5 विकेट हॉल लिया. जडेजा के अलावा अश्विन ने 2, इशांत और उमेश ने 1-1 विकेट चटकाया.
ऑस्ट्रेलिया के लिए शॉन मार्श 66 रनों के साथ सबसे बड़ा बल्लेबाज़ रहे. मार्श के अलावा रेनशॉ ने भी अर्धशतक जमाया. जबकि निचले क्रम में मैथ्यू वेड और मिचेल स्टार्क ने अपने बल्ले से अहम योगदान दिया.
इससे पहले भारतीय टीम पहली पारी में बुरी तरह से बिखर गई थी और महज़ 189 रन ही जोड़ पाई थी. अब अगर टीम इंडिया को मैच में वापसी करनी है तो उसे दूसरी पारी में एक बड़ा स्कोर खड़ा करना पड़ेगा.