नई दिल्ली/बेंगलुरू: 188 रनों का लक्ष्य देने के बाद गेंदबाज़ों के कमाल से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन टीम इंडिया ने मुकाबले को अपनी गिरफ्त में कर लिया है. मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया चाय काल तक 101 रन के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवाकर मुश्किल में फंस गई है. जबकि भारतीय टीम जीत से महज़ 4 विकेट दूर है. 



 



चौथे दिन टेस्ट के दूसरे सेशन में टीम इंडिया के लिए आर अश्विन, उमेश यादव और इशांत शर्मा की बेहतरीन गेंदबाज़ी की मदद से भारतीय टीम इस मैच में फिर वापसी कर गई है. सेशन की शुरूआत में इशांत शर्मा ने मैट रेनशॉ को चलता किया. जिसके बाद अश्विन ने डेविड वार्नर का बेहद अहम विकेट चटका दिया. वार्नर के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर शॉन मार्श ने साझेदारी की लेकिन उमेश यादव ने आकर इस साझेदारी को तोड़ दिया. पहले उमेश ने मार्श को एलबीडबल्यू आउट किया और फिर कप्तान स्टीव स्मिथ को आउट कर मैच पूरी तरह से भारत के पक्ष में डाल दिया. 



 



इसके बाद रही सही कसर आर अश्विन ने मिचेल मार्श और चाय से ठीक पहले मैथ्यू वेड का विकेट चटकाकर पूरी कर दी.