IND vs AUS 2nd Test Pitch Report: गेंदबाज या बल्लेबाज, दूसरे टेस्ट में किसकी होगी बल्ले-बल्ले, जानें कैसी रहेगी दिल्ली की पिच
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में 17 फरवरी से खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच को लेकर अभी से पिच पर चर्चा शुरू हो गई है.
IND vs AUS 2nd Test Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम पहला मुकाबला जीतकर 1-0 की बढ़त बनाए हुए है. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें दूसरे टेस्ट के लिए जमकर तैयारियां कर रही हैं. हालांकि, दूसरे मैच के पहले एक बार फिर पिच चर्चा का विषय बनी हुई है.
दरअसल, नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में स्पिनर का दबदबा रहा था. ऐसे में अभी से फैंस के जहन में यह सवाल उठने लगा है कि दिल्ली में होने वाले मुकाबले की पिच कैसी होगी. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट की पिच बल्लेबाजी या गेंदबाजी किसके लिए ज्यादा मददगार साबित होगी.
कैसी होगी दिल्ली की पिच?
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी रही है. क्रिकेट का कोई भी फॉर्मट हो, इस पिच पर हमेशा अच्छा टोटल देखने को मिलता है. अरुण जेटली स्टेडियम की छोटी और तेज बाउंड्री भी बैट्समैन को बहुत रास आती है. हालांकि यहां स्पिनर्स को भी अच्छी मदद मिलती है. ऐसे में यहां दोनों टीमों के स्पिनर का पहले मैच की तरह बोलबाला हो सकता है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नैथन लियोन और टॉड मर्फी.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच, 9-13 फरवरी, सुबह 9.30 बजे, नागपुर (भारत जीता)
दूसरा टेस्ट मैच, 17-21 फरवरी, सुबह 9.30 बजे, दिल्ली
तीसरा टेस्ट मैच, 1-5 मार्च, सुबह 9.30 बजे, इंदौर
चौथा टेस्ट मैच, 9-13 मार्च, सुबह 9.30 बजे, अहमदाबाद
यह भी पढ़ें: