India vs Australia 2nd Test: पर्थ में भी पहले टेस्ट के प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ के दूसरे मुकाबले से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम पर्थ में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में भी अपने पिछले टेस्ट की टीम के साथ ही उतरेगी. एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था भले ही उन्हें हार मिली.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने ये साफ कर दिया पिछले मैच में खराब प्रदर्शन करने वाले एरॉन फिंच दूसरे टेस्ट में युवा मार्कस हैरिस के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. ये ओपनिंग जोड़ी पिछले मैच में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकामयाब रही थी. जिसकी वजह से टीम मुकाबला गंवा बैठी. फिंच को पिछले मैच में एक पारी में शून्य और दूसरी में 11 रन ही बना सके थे.
जबकि दूसरी तरफ अपना पहला ही मैच खेले मार्कस हैरिस ने अपने डेब्यू मुकाबले में ही अपनी छाप छोड़ी. उन्होंने संभलकर खेलते हुए रन तो सिर्फ 26 बनाए. लेकिन वो भारतीय गेंदबाज़ी के सामने आत्मविश्वास के साथ खेले.
पर्थ टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने 4 गेंदबाज़ों पर ही भरोसा जताया है. जबकि मिचेल मार्श एक एक बार फिर टीम में जगह बनाने में नाकामयाब रहे हैं. मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, पेट कमिंस और अनुभवी स्पिनर नाथन लायन्स की चौकड़ी ने पिछले मुकाबले की दोनों पारियों में भारत के 20 विकेट चटकाए थे. इतना ही नहीं इन सभी गेंदबाज़ों ने 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक वक्त भारत की सांसे अटका दी थी.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के 13 खिलाड़ियों की लिस्ट के बाद अपने प्लेइंग इलेवन का एलान किया. आइये एक नज़र में जानें कैसी ही ऑस्ट्रेलिया की टीम.
ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग इलेवन:
मार्कस हैरिस, एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, टिम पेन, पेट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नैथन लायन, जोश हेज़लवुड.