IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने भरी हुंकार, कहा- हम वापसी कर हिसाब चुकता करेंगे
Border Gavaskar Trophy 2023: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने कहा है कि उनकी टीम दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करके सीरीज को बरारब करने में सक्षम है.
![IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने भरी हुंकार, कहा- हम वापसी कर हिसाब चुकता करेंगे India vs Australia 2nd Test Australian wicketkeeper Alex Carey said we will bounce back in delhi and level the series IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने भरी हुंकार, कहा- हम वापसी कर हिसाब चुकता करेंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/14/9af552110359d969c16e2fa8bdfce0671676379440707428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs AUS, Delhi Test: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी का मानना है कि उनकी टीम दिल्ली में होने वाली दूसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकती है. ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया अपने-आप को बैक कर रही है और दिल्ली में उनकी टीम दमदार वापसी करने में पूरी तरह से सक्षम है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही है. उन्होंने मैच के पहले मिनट से ही हर विभाग में बेकार क्रिकेट खेला. उनकी टीम भारत से महज 3 दिनों के अंदर ही पारी और 132 रनों से हार गई. इस जीत से भारत को इस सीरीज में 1-0 की बढ़त मिल गई है. अब इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में 17 फरवरी से खेला जाएगा.
हम दूसरे टेस्ट में वापसी करेंगे - एलेक्स कैरी
इस बारे में बात करते हुए एलेक्स कैरी ने कहा, "यह 4 में सिर्फ पहला टेस्ट मैच था और हमलोगों को अभी भी अपने आप पूरा विश्वास है कि हम दिल्ली में वापसी कर सकते हैं और इस सीरीज को बराबर कर सकते हैं. हमने जो पिछले 12-18 महीनों में किया है, हमें अब भी उनपर पूरा भरोसा है."
इसके आगे इस ऑस्ट्रेलियन विकेटकीपर ने कहा, "मुझे लगता है कि हम सच में एक बहुत मजबूत टीम हैं. हमने अपने सभी बेसों को कवर किया है. दुर्भाग्यवश पहले टेस्ट मैच में कुछ भी प्लान के हिसाब से नहीं हुआ, लेकिन हम विपक्षी टीम को पक्का अपना वो संदेश जरूर देंगे, जो हम इस दौरे पर लेकर आए हैं."
एलन बॉर्डर ने की अपनी टीम की आलोचना
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियन टीम और उनकी मीडिया नागपुर पिच को लेकर काफी आलोचनाएं कर रहे थे, लेकिन उन्हीं के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने नागपुर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियन टीम के खराब एप्रोच की जमकर आलोचना कर दी. एलन बॉर्डर ने कहा कि, "मेहमान टीम बड़ा अच्छा प्रदर्शन करने की एक्टिंग कर रहे हैं, लेकिन असल में उन्हें अच्छी क्रिकेट खेलने की जरूरत है." बॉर्डर का यह ट्वीट स्टीव स्मिथ के उस एक्शन के लिए था, जिसमें उन्होंने रविंद्र जडेजा की गेंद पर बीट होने पर उन्हें थंप्स अप यानी अपना अंगूठा दिखाया था.
इसके बारे में एलेक्स कैरी ने कहा कि, "हम सभी एलन बॉर्डर का काफी सम्मान करते हैं. स्टीव स्मिथ ऐसा काम हमेशा करते रहते हैं, फिर चाहे वो किसी भी परिस्थति में क्यों न हो. अब देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम दिल्ली टेस्ट मैच में वापसी कर पाती है या नहीं."
Virat Kohli: तीन साल से बेहद खराब है विराट कोहली का फॉर्म, सिर्फ 26 के औसत से बना रहे हैं रन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)