India vs Australia: इशांत शर्मा बोले, 'रहाणे के काउंटर अटैक से ऑस्ट्रेलियंस को बदलना पड़ा अपना प्लान'
India vs Australia: टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा को लगता है कि भारतीय टीम अभी मैच में बराबरी पर खड़ी है.
ऑस्ट्रेलिया के साथ पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की पारियों की मदद से टीम इंडिया मजबूत स्थिती में आ गई है. जल्दी-जल्दी 3 विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में फंसती दिख रही थी लेकिन तभी कप्तान और उप-कप्तान के बीच हुई साझेदारी से भारत ने 172 रन बना लिए.
कप्तान विराट कोहली अब भी 181 गेंदों का सामना कर 9 चौकों के साथ 82 रन पर खेल रहे हैं, जबकि रहाणे 103 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्के के साथ 51 रन बना चुके हैं.
पहली पारी में टीम इंडिया के सबसे सफल तेज़ गेंदबाज़ रहे इशांत शर्मा को लगता है कि अजिंक्ये रहाणे की शानदार पारी भारत के लिए उस पल बेहद ज़रूरी थी जब टीम पुजारा के विकेट के बाद दबाव में आ गई थी.
इशांत ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'अजिंक्ये रहाणे ने मैदान पर उतरने के बाद जो तेज़ी से 20-30 रन बनाए वो बेहद ज़रूरी थे. रहाणे ने मैदान पर आते ही तेज़ से रन बनाए और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज़ी के खिलाफ काउंटर अटैक किया. जिससे की ऑस्ट्रेलियंस को अपनी गेंदबाज़ी प्लानिंग बदलनी पड़ी.'
इशांत ने कहा कि इस तरह की शुरुआत से खुद रहाणे को तो फायदा हुआ ही साथ ही साथ टीम को भी बहुत फायदा पहुंचा.
इशांत ने कप्तान कोहली की ज़रूरी 82 रनों की पारी भी ज़िक्र किया. उन्होंने कहा, 'विराट जब भी मैदान पर होते हैं तो टीम आत्मविश्वास से भरी रहती है. वो जब भी बल्लेबाज़ी करते हैं तो टीम ड्रेसिंग रूम में एक अलग तरह का कॉन्फिडेंस रहता है.'
हालांकि साथ ही इशांत ने ये भी साफ कर दिया कि टीम अभी मैच में बराबरी पर आई है आगे नहीं निकली है. इशांत ने कहा है कि 'हम अच्छा महसूस कर रहे हैं क्योंकि हमने मजबूत स्थिती में दिन का खेल खत्म किया है. अब उम्मीद करते हैं ये दोनों कल भी अच्छी शुरुआत करें क्योंकि अभी मैच बराबरी पर खड़ा है. कल पहले सेशन में अगर हम अच्छा खेले तो मैच हमारे पाले में आ जाएगा.'
साथ ही शर्मा ने पुजारा की छोटी लेकिन ज़रूरी पारी की भी तारीफ की जो उन्होंने उस मुश्किल वक्त में खेली जब विजय और राहुल दोनों 8 रनों के भीतर आउट होकर वापस ड्रेसिंग रूम में लौट गए थे.
उस समय पुजारा ने विराट के साथ मिलकर 74 रनों की साझेदारी की और टीम को बेहतर स्थिती में ला खड़ा किया. पुजारा ने 103 गेंदों में एक चौके के साथ 24 रन बनाए.