बेंगलुरू: भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन चाय तक पांच विकेट पर 168 रन बनाए. भारत की ओर से लोकेश राहुल 79 रन बनाकर खेल रहे हैं. केएल राहुल को छोड़ भारतीय बल्लेबाज़ों की खराब बल्लेबाज़ी का सिलसिला पहले दिन के खेल के दूसरे सेशन में भी जारी रहा और टीम इंडिया ने दूसरे सेशन में कप्तान विराट कोहली, अजिंक्ये रहाणे और करूण नायर के अहम विकेट गंवा दिए.
दूसरे सेशन के अंत तक आधी भारतीय टीम वापस पवेलियन लौट गई है. टीम इंडिया के लिए सबसे परेशानी वाली बात ये रही कि इन सभी बल्लेबाज़ों को शुरूआत मिली लेकिन वो खराब शॉट खेलकर चलते बने.
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नैथन लायन ने लाजवाब गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट चटकाए. टीम इंडिया के लिए मौजूदा समय क्रीज़ पर केएल राहुल के साथ आर अश्विन मौजूद हैं.