ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए हैं. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 175 रनों की हो चुकी है. दिन के स्टंप्स तक उस्मान ख्वाजा (41) और कप्तान टिम पेन (8) नाबाद लौटे. आज टीम इंडिया की कोशिश है कि वो जल्द से जल्द मेज़बान टीम को ऑल-आउट कर मैच में वापसी करे.


ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा और कप्तान टिम पेन ने आज पारी की शुरुआत की.


तीसरे दिन भारत की पहली पारी 283 रनों पर समाप्त करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने टी ब्रेक तक बिना कोई विकेट गंवाए 33 रनों का स्कोर बना लिया था. हालांकि, इस मैच में एरॉन फिंच (25) रिटायर्ड हर्ट हो गए. मार्क हैरिस (20) नाबाद थे.


इसके बाद, तीसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में अहम योगदान देने वाले हैरिस ने ख्वाजा के साथ 26 रन ही जोड़े थे कि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हैरिस को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा दिया.


इसके बाद मोहम्मद शमी ने ख्वाजा का साथ देने आए शॉन मार्श (5) को अधिक समय तक मैदान पर नहीं टिकने दिया और उन्हें ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया.


पिच की एक छोर पर खड़े ख्वाजा तीसरे विकेट के लिए मैदान पर उतरे पीटर हैंड्सकॉम्ब (13) के साथ मजबूत साझेदारी की कोशिश में थे लेकिन 85 के स्कोर पर उनकी यह कोशिश हैंड्सकॉम्ब के आउट होने के साथ ही खत्म हो गई. उन्हें इशांत शर्मा ने एलबीडबल्यू आउट किया.


ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ट्रेविस हेड ने ख्वाजा के साथ टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया लेकिन ख्वाजा और हेड की इस साझेदारी को शमी ने आगे नहीं बढ़ने दिया. उन्होंने 120 के स्कोर पर इशांत के हाथों हेड को कैच आउट करा पवेलियन का रास्ता दिखाया.


ख्वाजा ने इसके बाद तीसरे दिन तक कोई और नुकसान होने दिए बगैर कप्तान टिम के साथ 12 रन जोड़े और टीम को 132 के स्कोर तक पहुंचाया.


इससे पहले, भारत ने कप्तान विराट कोहली (123) के शतक और अजिंक्य रहाणे (51) के अर्धशतक के दम पर अपनी पहली पारी में 283 रनों का स्कोर खड़ा किया था.