नई दिल्ली/बेंगलुरू: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया लेकिन टीम इंडिया पहले सेशन में 2 विकेट गंवाकर उस मौके का पूरा फायदा नहीं उठा पाई. पहले सेशन के अंत तक टीम इंडिया ने 72 रन बनाकर 2 विकेट गंवा दिए हैं. शुरूआत में अभिनव मुकुंद और लंच से ठीक पहले चेतेश्वर पुजारा का अहम विकेट गंवाना टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है.



 



हालांकि केएल राहुल 48 रन बनाकर एक छोर पर खूंटा गाढ़े खड़े हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क और नेथन लायन ने 1-1 विकेट चटकाया. अब भारतीय टीम का सारा दारोमदार केएल राहुल समेत मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज़ों पर है.  



 



इससे पहले भारत ने आस्ट्रेलिया के साथ शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पुणे में खेले गए पहले मैच में भारत को 333 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में उसकी कोशिश चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी की है. वहीं आस्ट्रेलिया इस मैच को जीत कर अपनी बढ़त को दोगुना करना चाहेगा.



 



आस्ट्रेलिया अगर यह मैच जीत जाता है तो वह किसी भी स्थिति में श्रृंखला नहीं हारेगा और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी उसी के पास रहेगी.



 



भारतीय टीम दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरी. सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के कंधे में चोट है इसलिए उनकी जगह अभिनव मुकुंद को टीम में जगह मिली है जो कि शून्य पर ही आउट हो गए. मुकुंद साढ़े पांच साल बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. हरफनमौला खिलाड़ी जयंत यादव की जगह इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज करुण नायर को इस मैच में मौका दिया गया है.



 



आस्ट्रेलिया टीम बिना किसी बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है.