India vs Australia 2nd Test: टी-ब्रेक में पूरे 20 मिनट तक नेट्स में प्रेक्टिस करते रहे विराट कोहली
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को जीत के दरवाज़े तक पहुंचाने के लिए विराट ने नेट्स में बिताया चाय का पूरा समय.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में जारी दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम मुश्किल परिस्थिती में फंस गई है. जी हां, ऑस्ट्रेलिया से मिले 287 रनों के लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया ने चौथे दिन चाय से पहले ही 15 के स्कोर तक अपने दो विकेट गंवा दिए हैं और अब मैच का सारा दोरमदार कप्तान विराट कोहली पर आ गया है.
टीम इंडिया के नंबर एक बल्लेबाज़ कप्तान विराट कोहली इस समय मैदान पर हैं और भारत की जीत और हार उनपर ही निर्भर करती है. अगर विराट कोहली इस मैदान पर एक अविश्वसनीय पारी खेलते हैं तो भारतीय टीम यहां इतिहास रच देगी. जबकि अगर वो आउट हुए तो फिर टीम इंडिया को हार से बचा पाना मुश्किल है.
लेकिन पर्थ में टी ब्रेक के बीच से एक ऐसी खबर सामने आई है जो ये बताती है कि आखिर विराट अपनी बल्लेबाज़ी और टीम इंडिया की जीत को लेकर कितने गंभीर हैं. जी हां, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज़स और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ये जानकारी साझा की कि विराट ने चाय ब्रेक के दौरान आराम नहीं किया बल्कि वो नेट्स में जमकर पसीना बहाते नज़र आए.
Kohli spent 20 mins of the tea-break in the nets...having a hit. #AusvInd #7cricket @7Cricket @1116sen
— Aakash Chopra (@cricketaakash) December 17, 2018
आपने सही पढ़ा, विराट ने दूसरे और दिन के आखिरी तीसरे सेशन के बीच में सीधे नेट्स का रुख किया और वहां पर पूरे 20 मिनट तक बल्लेबाज़ी का अभ्यास किया.
टीम इंडिया के नज़रिये से ये अच्छी खबर है कि कप्तान विराट अब भी क्रीज़ पर मौजूद हैं और टीम इंडिया को इस मुश्किल से निकालने के लिए जूझ रहे हैं. लेकिन देखने ये भी होगा कि अब इस लड़ाई और कौन उनका साथ देता है.
आखिरी अपडेट मिलने तक भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 260 रन पीछे हैं और उनके सिर्फ 8 विकेट बचे हैं.