IND vs AUS 2nd Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की लेकिन एक बार फिर उनके ज्यादातर बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख़्वाजा और पीटर हैंड्सकॉम्ब के अलावा कोई भी बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया और पूरी टीम 263 रनों पर ऑलआउट हो गई.
जडेजा ने एक बेहतरीन गेंद पर मर्फी को किया बोल्ड
भारत की ओर से स्पिन गेंदबाजों का एक बार फिर बोलबाला रहा लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी 4 विकेट अपने नाम किए हैं. उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने भी 3-3 विकेट चटकाए हैं. इन सभी विकेटों में रविंद्र जडेजा की एक विकेट की चर्चा काफी हो रही है और उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जडेजा ने अपने तीसरे विकेट के तौर पर टॉड मर्फी का विकेट लिया था. उन्होंने अपनी एक बेहतरीन गेंद पर टॉड मर्फी को क्लीन बोल्ड कर दिया. बाएं हाथ के टॉड मर्फी जडेजा की अंदर आती गेंद पर कवर ड्राइव खेलने चले गए और बोल्ड हो गए. जडेजा ने मिडिल लाइन पर गेंद की, जो आगे की लेंथ पर गिरकर, अंदर की तरफ थोड़ी टर्न हुई और टॉड मर्फी को बीट करते हुए विकेट पर जा लगी.
दिल्ली टेस्ट मैच का पहला दिन हुआ खत्म
जडेजा के इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा जडेजा ने अपना पहला विकेट उस्मान ख़्वाजा के रूप में लिया था, जिन्हें केएल राहुल ने एक जबरदस्त कैच लेकर पवेलियन वापस भेजने पर मजबूर किया दिया था. बहराल, दिल्ली टेस्ट मैच का पहला दिन खत्म हो चुका है और भारत ने अपनी पहली पारी में 9 ओवर खेले हैं, जिसमें टीम ने बिना कोई विकेट गवाएं 21 रन बना लिए हैं. भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा 13 और उप कप्तान केएल राहुल 4 रन बनाकर नाबाद हैं.