भारतीय टीम 71 सालों का इतिहास बदलने के लिए बेकरार है, चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले मुकाबले को जीतकर भारत ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त भी बना ली है. ऐसे में उम्मीद है कि भारत इस बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में पहली बार हराने में कामयाब हो जाएगा.


एडिलेड में भारतीय टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया और सीरीज़ में बढ़त बनाई. लेकिन अब तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मददगार रही घास वाली पिच ही उनकी मुसीबत बन गई है. भारतीय टीम का गेंदबाज़ी अटैक इस बार पिछली कई टीमों से बेहतर माना जा रहा है. इतना ही नहीं इस बार भारतीय गेंदबाज़ी विरोधी टीम के मुकाबले में भी बेहतरीन दिख रही है.


ऐसे में कप्तान विराट कोहली को उम्मीद है कि अगर मैच के दिन भी पिच पर घास रहती है तो फिर उनके गेंदबाज़ इस मैच में भी कमाल दिखा सकते हैं. साथ ही विराट ने भी आशा जताई कि पर्थ की पिच से घास को हटाया नहीं जाएगा और यह टीम के तेज गेंदबाजों के लिए अधिक मददगार साबित होगी.


भारत चार मैचों की श्रृंखला में अभी 1-0 से आगे है और अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण के दम पर वह इसे 2-0 करना चाहता है.


कोहली ने मैच से पहले कहा, ‘‘हम जीवंत पिच देखकर परेशान होने के बजाय अधिक उत्साहित हैं. हम समझते हैं कि हमार पास ऐसा गेंदबाजी आक्रमण है जो विरोधी टीम को आउट कर सकता है. उम्मीद है कि अब पिच से घास नहीं हटायी जाएगी. हम एक टीम के तौर पर इसे देखकर बहुत खुश हैं.’’ 






उन्होंने कहा, ‘‘हमें एक बल्लेबाजी इकाई के तौर पर खुद को चुनौती देनी होगी और सकारात्मक खेल खेलना होगा. हमें एडीलेड की तरह गेंदबाजों की सफलता में साथ देना होगा. मुझे लगता है कि एडीलेड की तुलना यह पिच आपको अधिक मौके देगी. इसलिए हम इसे देखकर बहुत उत्साहित हैं.’’


पूरी संभावना है कि भारत इस मैच में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगा. इससे पहले जोहानिसबर्ग (2018) और पर्थ (वाका, 2012) में वह ऐसा कर चुका है.


कोहली ने कहा, ‘‘मैं पिछले दस वर्षों से दुनिया भर में खेला हूं और ईमानदारी से कहुं तो जोहानिसबर्ग जैसे विकेट पर मैं कभी नहीं खेला. हम इस तरह की पिचों से अनजान नहीं है और यह उनके लिये नयी नहीं है. हम जानते हैं कि इस तरह की पिच से क्या उम्मीद करनी है.’’


उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप 20 विकेट हासिल नहीं करते हो तो आप टेस्ट मैच नहीं जीत सकते फिर चाहे आपका स्कोर 600 हो या 700 या 800 रन. अगर आपने 300 रन बनाये हैं और आपके पास 20 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं तो एक टीम के लिये यह अच्छा है. पिछले तीन दौरों में उन्होंने जैसी गेंदबाजी की वह शानदार है. वे विकेटों के भूखे हैं और आसानी से रन नहीं देते.’’


टीम इंडिया ने मैच से 24 घंटे पहले ही अपने 13 खिलाड़ियों की एलान कर दिया है. जिसमें इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी समेत भुवनेश्वर कुमार को भी शामिल किया गया है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि भारत इस मुकाबले में पिच के हिसाब से चार तेज़ गेंदबाज़ों के साथ खेल सकता है.


वहीं ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट ने पहले ही अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है जिसमें तीन तेज़ गेंदबाज़ों के साथ एक स्पिनर नाथन लायन भी है.